PM Fasal Bima Yojana का पैसा खाते में आया या नहीं, ऐसे चेक करें

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान ने झुंझुनूं से किसानों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी की फसल के बीमा क्लेम की पहली किस्त ट्रांसफसर की।

देश के किसानों के लिए आज अहम दिन है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के झुंझुनूं से किसानों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी की फसल के बीमा क्लेम की पहली किस्त ट्रांसफर की।

इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। पीएम फसल बीमा योजना के तहत 35 लाख किसानों के खाते में 3900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया है। इसके तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों के किसानों को फसल बीमा राशि वितरित की गई। इसमें सबसे अधिक 1200 करोड़ रुपये राजस्थान के किसानों को दिए गए। रबी 2024-25 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त DBT के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी गई।

इस योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा के चलते फसल को होने वाले नुकसान के बदले मुआवजा मिलता है। केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा करोड़ों किसान उठा रहे हैं। रबी की फसल यानी सर्दियों की फसल के लिए जिन किसानों ने बीमा कराया था, और फसल को नुकसान होने के बाद क्लेम किया, उनके खातों में आज पैसा भेजा गया है। राजस्थान के अलग-अलग जिलों से करीब 35000 किसान इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यही नहीं देश के 23 राज्यों के किसान भी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।

कृषि मंत्री ने क्या कहा?

कार्यक्रम से पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ये योजना आपदा पीड़ित किसानों के लिए वरदान बन गई है। किसानों को पैसा समय पर मिले, इसके लिए हमने तय किया है कि, अगर बीमा कंपनी क्लेम के बाद निर्धारित समय-सीमा में पैसा जमा नहीं करती, तो उसे 12% ब्याज देना पड़ेगा जो सीधे किसान के खाते मेंल जाएगा।

PMFBY का पैसा मिला या नहीं, कैसे चेक करें?

नंबर 1. आपको पीएम बीमा किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

नंबर 2. होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर ऑप्शन पर जाना होगा।

नंबर 3. अब आपको यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर अपना लॉगिन करना होगा।

नंबर 4. यहां दिए गए किसान क्लेम स्टेटस (Kisan Clam Status) या एप्लीकेशन स्टेटस (Application Status) पर क्लिक करें।

नंबर 5. यहां मांगी गई डिटेल्स जैसे पॉलिसी नंबर, आधार नंबर वगैरह भरें, आखिरे में आपको स्टेटस दिख जाएगा।

वीडियो: सोलर के जरिए कम्युनिटी फार्मिंग से कैसे अच्छी आमदनी कर रहे बिहार के किसान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *