क्या है सरकार का ‘लैब टू लैंड कॉनसेप्ट’ और कैसे इससे किसानों को फायदा होगा?

13वें बीज कांग्रेस में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को हर हाल में अच्छी गुणवत्ता की खाद, बीज और कीटनाशक मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर बड़ी बात कही है। 13वें बीज कांग्रेस में उन्होंने कहा कि किसानों को हर हाल में अच्छी गुणवत्ता की खाद, बीज और कीटनाशक मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके लिए “लैब टू लैंड” कॉनसेप्ट पर काम हो रहा है। जलवायु के अनुकूल किस्में विकसित की जा रही है और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही है। कृषि अनुसंधान, नई तकनीकों और नीतियों के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने “राष्ट्रीय बीज कांग्रेस“ को एक बेहतरीन मंच बताया, जो किसानों, वैज्ञानिकों और नीति निर्माताओं के बीच संवाद और ज्ञानवर्धन का अवसर प्रदान करता है।

वहीं दिल्ली के कृषि भवन में विभागवार समीक्षा करते हुए कृषि मंत्री ने इस पर जोर दिया कि कीटनाशक, बीज और फर्टिलाइजर किसी भी हालत में किसानों को बेहतर क्वालिटी का ही मिलना चाहिए।

शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में सख्त लहजे में कहा कि एक जागरुक जनप्रतिनिधि के तौर पर हम किसानों की इन शिकायतों को लेकर मूकदर्शक बने नहीं रह सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नकली या घटिया किस्मों के कीटनाशक, खाद और उर्वरकों पर प्रभावी नियंत्रण के ठोस उपाय किए जाना चाहिए।

ये भी देखें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *