महाराष्ट्र में राकांपा विधायक माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्री के पद से हटाया गया. मोबाइल पर रमी गेम खेलने के विवाद के बाद उन्हें खेल व अल्पसंख्यक विभाग सौंपा गया है. अब कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दत्तात्रेय भरणे को दी गई है.
महाराष्ट्र सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए एनसीपी विधायक और कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को उनके पद से हटा दिया है. अब उन्हें खेल और युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वहीं, अब राज्य में इंदापुर से विधायक दत्तात्रेय भरणे को कृषि मंत्री का पद दिया गया. दोनों ही नेता अजित पवार गुट से हैं. भरणे के पास पहले खेल और और युवा कल्याण विभाग का जिम्मा था. राज्य सरकार ने 31 जुलाई काे नोटिफिकेशन जारी कर इस फेरबदल की जानकारी दी.
मोबाइल पर रमी गेम खेलने और किसानों पर विवादास्पद बयान देने जैसे मामलों में घिरे माणिकराव कोकाटे को सरकार ने खेल मंत्रालय के साथ-साथ अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यह बदलाव सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के तहत लागू हुआ है.
ये भी पढ़ें – दालों के आयात पर 100 प्रतिशत ड्यूटी लगाएं सरकार, किसान नेता ने की माँग
विवादों में रहे कोकाटे
आपको बता दें कि कोकाटे नासिक जिले के सिन्नर से विधायक हैं और वह एक बार फिर विवादों में घिरे जब मॉनसून सत्र के दौरान विधान परिषद में बैठकर मोबाइल फोन पर ऑनलाइन रमी गेम खेलने का उनका वीडियो सामने आया. उनका यह वीडियो एनसीपी (SP) नेता रोहित पवार और जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया पर साझा कर उन्हें पद से हटाने की मांग की थी.
कोकाटे इससे पहले भी किसानों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं, जिसपर उन्होंने माफी भी मांगी थी. कुछ महीने पहले उन पर किसानों की तुलना भिखारियों से करने का आरोप लगा था. यह मामला 1 रुपये वाली फसल बीमा योजना को लेकर कहा था कि राज्य सरकार 1 रुपये में फसल बीमा की सुविधा दे रही है, जबकि आज के समय में भिखारी भी 1 रुपये नहीं लेता. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी.
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।