कृषि मंत्री चौहान ने नेपाल के काठमांडू में तीसरी BIMSTEC में भारत का नेतृत्व किया, बैठक में कृषि विकास पर हुई चर्चा

केंद्रीय कृषि

केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान नेपाल के काठमांडू में तीसरी बिम्सटेक कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक (BAMM) में शाम‍िल हुए. इसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका जैसे बिम्सटेक देशों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ कृषि अधिकारी शामिल हुए. कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि ‘पड़ोसी पहले’ और ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ की प्रमुख विदेश नीति प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए बिम्सटेक एक स्वाभाविक विकल्प है.

केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 अप्रैल को नेपाल के काठमांडू में तीसरी बिम्सटेक कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक (BAMM) में भारत का नेतृत्व किया. इसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका जैसे बिम्सटेक देशों के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ कृषि अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक ने कृषि विकास के क्षेत्र में अधिक क्षेत्रीय सहयोग का अवसर प्रदान किया है. पिछले एक दशक में, बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास, संपर्क और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है. 

इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत किसानों को नकदी का सीधा हस्तांतरण, संस्थागत ऋण तक पहुंच में सुधार, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, फसल बीमा, महिलाओं को ड्रोन प्रदान करने के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना जैसे लक्षित उपायों को लागू कर रहा है. भारत किसानों को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल तकनीकों का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

ये भी पढ़ें – राजस्थान में संरक्षित खेती को बढ़ावा, ग्रीन हाउस में खेती के लिए किसान ले सकेंगे 70 प्रतिशत तक सब्सिडी

उन्होंने कहा कि भारत बिम्सटेक के भीतर कृषि सहयोग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है और यह जानकर खुशी हुई कि भारत ने बीज विकास, पशु स्वास्थ्य और कीट प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षण और कार्यशालाओं का आयोजन करके बिम्सटेक कृषि सहयोग (2023-2027) के तहत पहल की है. भारत बिम्सटेक सदस्य देशों के छात्रों को भारत में एम.एससी. और पीएचडी करने के लिए पूरी तरह से वित्तपोषित बिम्सटेक छात्रवृत्ति भी देता है. यह क्षेत्र में कृषि क्षेत्र में क्षमता निर्माण को बढ़ाने की दिशा में हमारे सामूहिक प्रयासों को दर्शाता है.

भारत में कृषि सहयोग के लिए बिम्सटेक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना
बिम्सटेक देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने के लिए भारत ने ‘भारत में कृषि सहयोग के लिए बिम्सटेक उत्कृष्टता केंद्र’ की स्थापना का प्रस्ताव रखा है. यह केंद्र कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में बिम्सटेक की विभिन्न प्रतिबद्धताओं को समयबद्ध तरीके से हल करने और उन्हें क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह केंद्र सटीक कृषि, जलवायु जोखिम को कम करने, प्राकृतिक खेती, लैंगिक समानता और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा, पोषण और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन, डिजिटल प्रौद्योगिकियों सहित उभरती प्रौद्योगिकियों पर ज्ञान और कौशल साझा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा.

विश्व ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन- 2025
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिसंबर 2024 में विश्व ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन- 2025 की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाना है. यह कंटेंट क्रिएटर्स के लिए रचनात्मकता और तकनीकी नवाचार के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा, ज्ञान के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करेगा. इसके अलावा दुनियाभर के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के नेताओं के साथ मुद्दों पर सार्थक सहयोग करने का अवसर प्रदान करेगा.

यह कार्यक्रम 1-4 मई 2025 के दौरान मुंबई में आयोजित किया जा रहा है, उन्होंने बिम्सटेक सदस्य देशों से इस मेगा इवेंट में भाग लेने का आग्रह किया. शिवराज सिंह ने बिम्सटेक कृषि सहयोग (2023-2027) को मजबूत करने के लिए कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान किए गए प्रयासों के लिए बिम्सटेक देशों के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

उन्होंने क्षेत्र में लोगों की आजीविका में सुधार लाने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मत्स्य पालन और पशुधन के सतत विकास में सहयोग बढ़ाने के निर्देशों के लिए आभार व्यक्त किया. चौहान ने इस बात पर जोर देते हुए निष्कर्ष निकाला कि बिम्सटेक क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा, जलवायु अनुकूलन और कृषि को सतत बनाने के हमारे प्रयासों का केंद्र है और इन प्रयासों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया.

यह तीसरी बैठक थी
“कृषि और खाद्य सुरक्षा” बिम्सटेक के सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में से एक है. यह क्षेत्रीय कृषि सहयोग को आकार देने वाली सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था BAMM की तीसरी बैठक थी. पहला BAMM 12 जुलाई 2019 को म्यांमार में हुआ, उसके बाद दूसरा BAMM 10 नवंबर 2022 को भारत में हुआ. तीसरे BAMM के दौरान, कृषि मंत्रियों ने मत्स्य पालन और पशुधन सहयोग सहित बिम्सटेक कृषि क्षेत्र को और अधिक गति प्रदान करने के तरीकों और साधनों पर विचार-विमर्श किया.

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *