राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने श्रीगंगानगर के RIICO औद्योगिक क्षेत्र में अधिकारियों की टीम के साथ बीज भंडारों पर औचक छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली बीज बरामद की गई है.
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पिछले कुछ समय से खेती के कामों में नकली और मिलावटी सामान बेचनेवाले माफिया के खिलाफ लगातार एक्शन में हैं. उन्होंने पिछले महीने अजमेर जिले के किशनढ़ में 12 जगहों पर छापेमारी कर नकली खाद को ज़ब्त किया था. कृषि मंत्री ने मिलावटी खाद के बाद अब नकली बीज माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को उन्होंने अधिकारियों की एक टीम के साथ पंजाब से सटे श्रीगंगानगर जिले में कई बीज भंडारों पर छापेमारी की थी.
भारी मात्रा में नकली बीज बरामद
खबर के मुताबिक किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार 3 जून को श्रीगंगानगर के RIICO औद्योगिक क्षेत्र में अधिकारियों की टीम के साथ बीज भंडारों पर औचक छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली बीज बरामद की गई है .
ये भी पढ़ें – धान की नर्सरी तैयार करने का उन्नत तरीका क्या है? IARI ने जारी की एडवाइजरी
मंत्री मीणा ने कही ये बात
मंत्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार नकली बीज, खाद और उर्वरक के कारोबार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों की मेहनत पर मुनाफा कमाने वाले किसी भी व्यापारी या संस्थान को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब से सटे इस इलाके में नकली बीज सप्लाई हो रहा है. हम किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे. नकली खाद और नकली बीज बेचने वाले माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. किसानों की मेहनत और उनकी फसल के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फैक्ट्री के मैनेजर ने स्वीकारी ये बात
राज्य कृषि विभाग के मुताबिक बीज रंगने के लिए जिन रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा था, वे कैंसरकारी थे. इन बीजों की आपूर्ति बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में की जा रही थी। कहा जा रहा है कि मूंग के बीजों को रंगने के लिए हरे रंग का इस्तेमाल किया जा रहा था, जौ और ग्वार के बीजों को रंगने के लिए लाल रंग का इस्तेमाल किया जा रहा था. इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान श्री राम सीड्स नामक एक फैक्ट्री के मैनेजर ने स्वीकार किया कि बीजों को एसेंस देने के लिए रंग का इस्तेमाल किया जा रहा था.
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।