दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।
1.केंद्र सरकार ने गेहूं की बढ़ती कीमत और जमाखोरी को रोकने के लिए स्टॉक लिमिट( Stock limit) लगा दी है और कहा है कि देश के पास पर्याप्त गेहूं है।
गेहूं (Wheat) की कीमतों (Wheat Price) को कम करने और जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने तत्काल प्रभाव से गेहूं पर स्टॉक-होल्डिंग (Wheat Stock Holding) सीमा फिर से लगा दी है। सरकार ने कहा है कि वह कीमतों में कमी लाने के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने के लिए तैयार है। सरकार गेहूं पर 40 प्रतिशत आयात शुल्क लगाती है, जबकि उपकर और अधिभार के कारण प्रभावी शुल्क लगभग 44 प्रतिशत है। मार्च 2024 में समाप्त होने वाली स्टॉक सीमा को फिर से लागू करने का निर्णय तब लिया गया, जब वित्त वर्ष 24 में गेहूं का उत्पादन 112 मिलियन टन से अधिक होने की उम्मीद है।
2.Amul और Mother Dairy के बाद अब कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने Nandini दूध की क़ीमत बढ़ा दी है।
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन(KMF) ने घोषणा की है कि बुधवार 26 जून से नंदिनी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। केएमएफ के अनुसार, संशोधित कीमतों पर 500 मिलीलीटर और 1000 मिलीलीटर के पैकेट में 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
आपको बता दें कि देश में दूध की सबसे बड़ी सहकारी कंपनी अमूल ने इसी महीने दूसरी तारीख को दूध की कीमतों में प्रति किलो पर दो रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके एक दिन बाद ही मदर डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
उस समय मदर डेयरी ने कहा था कि मिल्क स्टोरेज की लागत बढ़ रही है। इसी की भरपाई करने के लए दूध की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।
3.बिहार सरकार(Bihar Government) ने किसानों के लिये बिहार डीजल अनुदान योजना(Bihar Diesel Subsidy Scheme) की शुरुआत की है।
बिहार सरकार राज्य में कम वर्षा के कारण सूखे जैसी स्थिति होने पर डीजल से चलने वाले पंप सेट से खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत राज्य के किसानों को उनके फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पंप सेट से खरीदे गए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर, 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से डीजल सब्सिडी दे रही है इसके लिए कृषि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के लिए 150 करोड़ रुपए की मंज़ूरी दे दी है।
और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी
4.मौसम अपडेट :
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों तक monsoon का विस्तार हो जाएगा।IMD के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून गुजरात के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश के भी बड़े हिस्से तक मॉनसून पहुंच चुका है। वहीं ओडिशा और छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड के भी कुछ जिलों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है।अगले चार दिनों में मॉनसून छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बचे हुए हिस्से को कवर करते हुए झारखंड बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों तक पहुंच जाएगा।
वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के कई जिलों में प्री मॉनसून (Pre monsoon) ऐक्टिव हैं। इसकी वजह से गर्मी से कुछ राहत भी मिली है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो-तीन दिनों के लिये पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार राज्य के कई ज़िलों में बारिश के साथ आंधी भी आ सकती है।
और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली
5.अच्छी फसल और ज़्यादा उत्पादन के लिये खेत की मिट्टी में सभी मिनरल्स एंड माइक्रोन्यूट्रिएंस का होने ज़रूरी है।
1.जानिए खेत की मिट्टी की जांच कैसे होती है?
2.मिट्टी का सैंपल लेने का वैज्ञानिक तरीका क्या हैं?
सब कुछ जानिए इस वीडियो से-
खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।