कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच किसानों के लिए एडवाइजरी जारी

एग्रोमेट डिवीजन ने पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के कुछ राज्यों के लिए एडवायजरी जारी की है. एग्रोमेट ने किसानों को चेतावनी के साथ कई अहम सलाह भी दी है.

देशभर में मानसून का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. एग्रोमेट डिवीजन ने पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के कुछ राज्यों के लिए एडवायजरी जारी की है. एग्रोमेट ने किसानों को चेतावनी के साथ कई अहम सलाह भी दी है, जिससे वे अपना फसल और पशुधन का नुकसान होने से रोक सकते हैं या नुकसान को काफी हद तक कम कर सकते हैं. 

7 से 13 अगस्त तक बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 8 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 से 13 अगस्त के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश के दौर की संभावना बनी हुई है. ऐसे में अरुणाचल प्रदेश में नई बुवाई या रोपाई को फिलहाल टालने की सलाह दी गई है. साथ ही, लगभग पक चुके केले के गुच्छों की कटाई कर उन्हें सूखी और सुरक्षित जगह पर रखने के लिए कहा है. वहीं, धान, मक्का, कोदो, सोयाबीन और सब्जियों के खेतों से जलभराव को रोकने के लिए निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें – किसानों के हितों से समझौता नहीं, चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े: प्रधानमंत्री मोदी

10 अगस्त से इन राज्यों में होगी बारिश
इसके अलावा 10 अगस्त से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है. ऐसे में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों को फसलों के खेतों में जल निकासी की व्यवस्था करने और खेतों की मेड़ों को मजबूत करने की सलाह दी गई है. सब्जियों की बुवाई भी कुछ दिनों के लिए रोकने की सलाह दी गई है.

केले और नारियल के पौधों को सहारा देने की है जरूरत
आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की आशंका है. ऐसे में इन क्षेत्रों में फसलों, विशेषकर केले और नारियल के पौधों को सहारा देने की जरूरत है, ताकि तेज हवाओं से वे न गिरें. वहीं, बिहार में मक्का, प्याज, मिर्च, रागी जैसी खड़ी फसलों में जलभराव से बचाव जरूरी है. सभी कृषि क्षेत्रों में जलनिकासी, फसल की सुरक्षा और मिट्टी कटाव रोकने की तैयारी करने की सलाह दी गई है.

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *