शाहजहाँपुर, यूपी। गन्ना किसानों की आय में वृद्धि और कृषि पद्धतियों में तकनीकी सुधार के उद्देश्य से शुरू किए गए ’’मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ की शुरुआत वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य भर से चयनित कुल 1520 मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दिया जाएगा। ये मास्टर ट्रेनर्स आगे चलकर न्याय पंचायत स्तर पर कृषकों को ट्रेनिंग देंगे, जिससे गन्ना किसानों की उपज क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
इस कार्यक्रम के माध्यम से कम समय में अधिक से अधिक किसानों तक उन्नत खेती की जानकारी पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद शाहजहाँपुर की गन्ना विकास परिषद रौजा, पुवायाँ, तिलहर एवं निगोही के कुल 45 गन्ना पर्यवेक्षक, चीनी मिल के गन्ना विकास से जुड़े कार्मिक एवं प्रगतिशील किसान मास्टर ट्रेनर का ट्रेनिंग ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर निदेशक गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर वी.के. शुक्ल ने मा. मंत्री सुरेश खन्ना का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता और इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के कृषकों तक आधुनिक गन्ना खेती की वैज्ञानिक विधियों और उन्नत तकनीकों को पहुंचाना है।

ये भी पढ़ें – मिर्जापुर के शिखर ब्लॉक में कृषि मंत्री ने मक्का, पपीता और मूंगफली की खेती का निरीक्षण कर किसानों का हाल जाना
1.50 लाख कुंतल ब्रीडर सीड के उत्पादन के लिए बधाई दी
मंत्री सुरेश खन्ना ने गन्ना शोध परिषद द्वारा 1.50 लाख कुंतल ब्रीडर सीड के उत्पादन एवं वितरण के लिए निदेशक वी.के. शुक्ला एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन में नई ऊँचाइयों को छुएगा और किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों ने एकमत से संकल्प लिया कि इस प्रशिक्षण अभियान के माध्यम से किसानों तक सर्वोत्तम तकनीक एवं जानकारी पहुंचाई जाएगी, जिससे प्रदेश में गन्ना उत्पादकता के साथ-साथ किसानों की आय में भी अपेक्षित वृद्धि सुनिश्चित हो सके। उद्घाअन अवसर पर उपगन्ना आयुक्त बरेली, जिला गन्ना अधिकारी शाहजहाँपुर, सहायक निदेशक डा.पी.के. कपिल, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एन.पी. गुप्ता, सहायक चीनी आयुक्त शाहजहाँपुर, प्रगतिशील कृषक कौशल मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, चीनी मिलों के महाप्रबन्धक एवं गन्ना शोध के सभी वैज्ञानिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. संजीव पाठक द्वारा किया गया।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।