लखनऊ के राजभवन में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प लगी है प्रदर्शनी, आलू व्यापार को नई दिशा देने के लिए सम्मेलन आयोजित

रंग-बिरंगे फूलों से सजी-धजी यह कोई बगिया नहीं है, बल्कि यह लखनऊ के राजभवन में पुष्प, फल और शाक-भाजी की लगाई गई प्रदर्शनी है। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में हर दिन हजारों लोग आ रहे हैं। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य न केवल लोगों को खेती के फायदे के बारे में बताना, बल्कि नई तकनीकों को अपनाकर खेती को और फायदेमंद बनाना है। यह प्रदर्शनी कल, यानी 9 फरवरी तक रहेगी।

आलू की अलग-अलग वेरायटी के सीड प्रोवाइड करवाने वाली काव्य सीड कंपनी के सीईओ राहुल चौधरी कहते हैं, “हम किसानों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए बेहतर सीड की उपलब्ध करवाते हैं । अगर किसान अच्छे वेरायटी का सीड लगाएंगे तो उत्पादन अधिक होगा।

सीतापुर के युवा किसान ,मोहम्मद फ़हद फ़ारूक़ी ने बताया कि आज एक्सपोर्टर और इंपोर्टर का मीट रखा गया था ताकि किसान अपने आलू के निर्यात के बारे में सोच सकें। यहाँ किसानों को बेहतर आलू की सीड्स के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे अच्छे उत्पादन प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, सहफसली खेती के बारे में भी चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार आलू को अन्य फसलों के साथ मिलाकर उगाया जा सकता है।

राजभवन में लगी प्रदर्शनी को देखने आई नीलू सिंह बताती हैं कि मैं इस प्रदर्शनी को देखने के लिए हर साल उत्सुक रहती हूँ। यहाँ फूलों के अलावा आलू की अलग-अलग वेरायटी की जानकारी मिली। इसके अलावा सहफसल की कई वेरायटी देखने को मिली। किसानों के अलावा, अलग-अलग विभागों के फूलों की प्रदर्शनी देखना बहुत अच्छा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *