इफको-एमसी ने अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया और किसानों के साथ अपनी 10 साल की सफल यात्रा का जश्न मनाया। इफको और मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन के संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू हुई इस कंपनी ने किसानों को भरोसेमंद कृषि रसायन और फसल सुरक्षा समाधान दिए हैं। इस मौके पर नई कॉर्पोरेट वेबसाइट लॉन्च की गई और बीते दशक की उपलब्धियों पर आधारित फिल्म दिखाई गई। कंपनी ने भविष्य में जैविक खेती, नए उत्पाद और नवाचार पर ध्यान देने का वादा किया, साथ ही किसानों की आय और कृषि की स्थिरता बढ़ाने के अपने संकल्प को दोहराया।
गुरुग्राम। भारतीय किसानों को आधुनिक और भरोसेमंद कृषि समाधान देने वाली कंपनी इफको-एमसी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने 28 अगस्त 2025 को अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया। यह दिन खास इसलिए भी रहा क्योंकि कंपनी ने किसानों के साथ अपनी 10 साल की सफल यात्रा पूरी की है।

इफको-एमसी के दस साल पूरे
इफको और जापान की मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन के संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू हुई इफको-एमसी ने एक दशक में भारतीय कृषि रसायन बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। इस मौके पर कंपनी ने एक फिल्म दिखाई, जिसमें बीते 10 साल की यात्रा और किसानों के लिए किए गए नवाचारों को दर्शाया गया। साथ ही, अपनी नई कॉर्पोरेट वेबसाइट भी लॉन्च की गई ताकि किसानों और हितधारकों के साथ जुड़ाव और बेहतर हो सके।
दस सालों में क्या क्या हुआ?
कार्यक्रम में इफको और मित्सुबिशी के कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। कंपनी के एमडी और सीईओ मनोज वार्ष्णेय ने कहा कि यह सफलता टीमवर्क और किसानों के भरोसे की वजह से संभव हुई है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 500 से ज्यादा पेशेवर कर्मचारियों का नेटवर्क बनाया है, 10 बड़े ब्रांड लॉन्च किए हैं और किसानों के लिए बीमा योजना जैसी कई पहलें शुरू की हैं। आने वाले समय में जैविक खेती पर ध्यान बढ़ाया जाएगा और नए उत्पाद भी लॉन्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें – दालों में आत्मनिर्भरता की राह, नीति आयोग ने पेश किया नया रोडमैप
इफको-एमसी के निदेशक ने क्या कहा?
नाओहिरो योशिदा (निदेशक, इफको-एमसी) ने इफको और मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन के बीच 10 वर्षों की साझेदारी पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
“यह सहयोग व्यवसाय से आगे बढ़ गया है, यह आपसी सम्मान और साझा महत्वाकांक्षा पर आधारित एक सच्ची साझेदारी है।”
डॉ. आर.पी. सिंह (निदेशक, इफको-एमसी) ने कहा,
“यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। पिछला दशक शानदार रहा है, जो इफको ब्रांड के भरोसे, किसानों के साथ गहरे जुड़ाव और मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन के मजबूत समर्थन पर आधारित है।”

कृषि की स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में होगा काम
इफको-एमसी के निदेशकों और पदाधिकारियों ने इस 10 साल की साझेदारी पर गर्व जताया और कहा कि यह सिर्फ व्यवसायिक संबंध नहीं है, बल्कि किसानों की तरक्की और भारतीय कृषि की मजबूती के लिए एक साझा संकल्प है।अंत में, कंपनी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आने वाले दशक में भी वह नवाचार, गुणवत्ता और भरोसे को प्राथमिकता देते हुए किसानों की आय और कृषि की स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में काम करती रहेगी।
ये देखें –