सीएम भजनलाल शर्मा की घोषणाएँ—गन्ने का MSP बढ़ा, सिंचाई प्रोजेक्ट तेज

गन्ने का MSP बढ़ा, सिंचाई प्रोजेक्ट तेज

श्रीगंगानगर में गंग नहर के 100 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों के लिए कई घोषणाएं की। गन्ने का MSP 15 रुपये बढ़ाकर किसानों को राहत दी गई। राज्य में सिंचाई सुधार के लिए 1,717 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स मंजूर किए गए, जो अक्टूबर 2027 तक पूरे होंगे। सरकार अब तक कैनाल सिस्टम पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। PM किसान योजना के तहत 76 लाख किसानों को 10,000 करोड़ रुपये दिए गए और 44,000 करोड़ रुपये के ब्याज-मुक्त कृषि ऋण वितरित किए गए। PM-KUSUM योजना में भी राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीगंगानगर में गंग नहर के 100 साल पूरे होने पर किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गंग नहर ने रेगिस्तान को खेती लायक जमीन में बदल दिया और यह महाराजा गंगा सिंह की दूरदर्शिता की बड़ी मिसाल है।

15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
सीएम ने गन्ने के सभी प्रकारों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अब अगेती गन्ने का दाम 401 से बढ़कर 416 रुपये, मध्य गन्ना 391 से बढ़कर 406 रुपये और पिछैती गन्ना 386 से बढ़कर 401 रुपये हो गया है। इससे गन्ना उगाने वाले किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें – भारत में यूरिया नीति पर बड़ी समीक्षा, केंद्र सरकार ने संसद में कही ये बात

सिंचाई सुधार के लिए प्रोजेक्ट्स मंजूर
उन्होंने सिंचाई से जुड़े बड़े कामों की भी घोषणा की। करीब 1,717 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स मंजूर किए गए हैं। इनमें फिरोजपुर बैराज फीडर ड्रेन का पुनर्निर्माण, बीकानेर कैनाल का अपग्रेडेशन और गंग कैनाल सिस्टम में ऑटोमेशन शामिल हैं। राज्य भर में टूटी हुई नहरों और छोटी नहरों (माइनर्स) की मरम्मत पर भी 75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सभी काम अक्टूबर 2027 तक पूरे होंगे।

PM किसान योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दो साल में सरकार ने नहर व्यवस्था सुधारने पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये लगाए हैं, जिसमें केवल इंदिरा गांधी नहर परियोजना के आधुनिकीकरण पर 3,400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि PM किसान योजना के तहत 76 लाख किसानों के खाते में अब तक 10,000 करोड़ रुपये सीधे भेजे जा चुके हैं, और किसानों को 44,000 करोड़ रुपये तक का बिना ब्याज ऋण भी दिया गया है।PM-KUSUM योजना में भी राजस्थान देश के शीर्ष राज्यों में है और सोलर पंप व ऊर्जा योजना पर तेजी से काम चल रहा है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *