उत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा, गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ा

गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ा

उत्तराखंड सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया है। अब अगैती किस्म 405 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य किस्म 395 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी जाएगी। पिछले साल कीमत क्रमशः 375 और 365 रुपये थी। यह निर्णय किसान संगठनों, चीनी मिलों और विभागों से बातचीत के बाद लिया गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने गन्ने के दाम 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिए हैं। अब अगैती किस्म के गन्ने का दाम 405 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य किस्म का दाम 395 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

फैसले का उद्देश्य
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें उनकी उपज का सही और समय पर मूल्य दिलाना है। उन्होंने बताया कि पिछले साल यानी 2024–25 में अगैती गन्ना 375 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य गन्ना 365 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा जा रहा था।

ये भी पढ़ें – प्राकृतिक खेती अब युवाओं की पसंद — पीएम मोदी

समय पर भुगतान के निर्देश
यह फैसला किसान संगठनों, चीनी मिलों और संबंधित विभागों से चर्चा के बाद लिया गया है। साथ ही केंद्र सरकार की एफआरपी (Fair and Remunerative Price), उत्तर प्रदेश के मूल्य और राज्य की परिस्थितियों को भी ध्यान में रखा गया।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीद केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी न हो और भुगतान समय पर मिले। उनका कहना है कि यह कदम करीब 3 लाख गन्ना किसानों के लिए राहत लेकर आएगा और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगा।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *