बिहार सरकार की नई योजना में बीज उत्पादन करने वाले किसानों को MSP से 30% ज्यादा दाम मिलेगा। इसके लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कर फाउंडेशन या ब्रीडर सीड लेकर खेती करनी होगी। तैयार बीज जांच के बाद 10–15 दिनों में भुगतान किया जाएगा। यह योजना गेहूं, दलहन और तिलहन पर लागू है और इससे किसान ज्यादा कमाई कर सकेंगे।
बिहार सरकार ने किसानों के लिए एक खास योजना शुरू की है, जिसमें बीज उत्पादन करने वाले किसानों को फसलों के दाम (MSP) से 30% ज्यादा भुगतान मिलेगा। यह योजना खासकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए बड़ी मदद साबित हो सकती है।
क्षेत्रीय कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा
बीज उत्पादन करने के लिए किसानों को पहले बिहार राज्य बीज निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को फाउंडेशन या ब्रीडर सीड दिया जाएगा। खेती के बाद तैयार बीज किसानों को निगम के केंद्र में जमा करने होंगे।बीज की जांच पूरी होने के बाद, किसानों को 10–15 दिनों के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा। यह लाभ गेहूं, दलहन और तिलहन जैसी फसलों पर मिलेगा।
ये भी पढ़ें – भारत में पशुपालन बना आर्थिक ताकत — दूध, अंडा, मांस और ऊन उत्पादन में बड़ा उछाल
बीज प्रोसेसिंग के लिए 20 से ज्यादा प्लांट लगाए गए
बिहार में बीज प्रोसेसिंग के लिए 20 से ज्यादा प्लांट लगाए गए हैं, जिनमें से बड़े केंद्र हाजीपुर, शेरघाटी, बेगूसराय, भागलपुर और कैमूर में हैं। ये प्लांट बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं।यह योजना किसानों को बीज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करेगी और राज्य को बीज के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।किसानों को सलाह है कि वे अपने नजदीकी कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं और इस योजना का फायदा उठाएं।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।