यूपी सरकार मोटे अनाज (मिलेट्स) के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए किसानों, एफपीओ और उद्यमियों को भारी अनुदान दे रही है। प्रसंस्करण व मार्केटिंग सेंटर के लिए 47.50 लाख तक, मोबाइल आउटलेट के लिए 10 लाख और मिलेट्स स्टोर के लिए 20 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। आवेदन 5 दिसंबर तक कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाज (मिलेट्स) की खेती और इससे जुड़े बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए किसानों, एफपीओ और उद्यमियों को बड़ा मौका दिया है। सरकार अब मिलेट्स के प्रसंस्करण, पैकेजिंग, मार्केटिंग सेंटर, मोबाइल आउटलेट और स्टोर खोलने के लिए भारी अनुदान दे रही है।
इस योजना के लिए किसान और उद्यमी 5 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पहल यूपी मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम 2025-26 के तहत पूरे प्रदेश में लागू की जा रही है।
किस काम के लिए कितना अनुदान मिलेगा?
- मिलेट्स प्रसंस्करण और मार्केटिंग सेंटर (10 सेंटर)
- लागत का 50% अनुदान, अधिकतम 47.50 लाख रुपये
- अनुदान दो किस्तों में मिलेगा
- मिलेट्स मोबाइल आउटलेट (30 आउटलेट)
- एफपीओ/उद्यमी/SHG को 10 लाख रुपये का अनुदान
- मिलेट्स स्टोर (17 स्टोर)
- पात्र लाभार्थियों को 20 लाख रुपये की सहायता
ये भी पढ़ें – एथेनॉल रेट और शक्कर MSP बढ़ाने की मांग तेज, सरकार कर रही समीक्षा
- पात्र लाभार्थियों को 20 लाख रुपये की सहायता
कैसे करें आवेदन?
आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा
अंतिम तिथि: 5 दिसंबर
आवेदन पोर्टल: कृषि विभाग की वेबसाइट (agriculture.up.gov.in)
अधिक जानकारी के लिए: अपने जिले के उप कृषि निदेशक या संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।