कृषि मंत्री का ऐलान, 2047 तक यूपी बनेगा आधुनिक और समृद्ध खेती वाला राज्य

कृषि मंत्री का ऐलान

उत्तर प्रदेश सरकार ने “विकसित उत्तर प्रदेश@2047” का बड़ा विजन तैयार किया है, जिसके तहत खेती को आधुनिक, मजबूत और ज्यादा मुनाफेदार बनाना लक्ष्य है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि 17 नवंबर को विशेषज्ञों और किसानों की बैठक में खेती के लिए 2047 तक की योजना तय होगी। यूपी पहले से ही कई फसलों में देश में नंबर-1 है और कृषि अर्थव्यवस्था पिछले कुछ सालों में दोगुनी हो चुकी है। सरकार ने 22 बड़े संकल्प लिए हैं जैसे उत्पादन बढ़ाना, बंजर जमीन को खेती लायक बनाना, निर्यात बढ़ाना, मशीनरी का इस्तेमाल बढ़ाना, प्राकृतिक खेती और प्रोसेसिंग यूनिट्स को बढ़ावा देना।

लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि साल 2047 तक यूपी को पूरी तरह विकसित राज्य बनाया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए कृषि विभाग ने भी लंबी अवधि की एक मजबूत योजना तैयार की है, जिससे किसानों की आय बढ़े और खेती को ज्यादा टिकाऊ और आधुनिक बनाया जा सके।

17 नवंबर को लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें करीब 300 कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और किसान शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम में यूपी की खेती से जुड़े 2047 तक के लक्ष्य और विज़न तैयार किए जाएंगे जैसे उत्पादन बढ़ाना, निर्यात बढ़ाना, प्रोसेसिंग यूनिट्स को बढ़ावा देना और ज्यादा रोजगार पैदा करना।

ये भी पढ़ें – सरकार ने नया बीज कानून ड्राफ्ट जारी किया, 11 दिसंबर तक मांगे गए सुझाव

यूपी के पास देश की 11% कृषि योग्य जमीन
कृषि मंत्री ने बताया कि यूपी के पास देश की 11% कृषि योग्य जमीन है, और ये 21.58% खाद्यान्न उत्पादन देता है। गेहूं, चावल, गन्ना और आलू में यूपी पहले नंबर पर है। सब्जियों, दूध और मछली उत्पादन में भी बड़े स्तर पर बढ़ोतरी हुई है। राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था 2017 की तुलना में दोगुने से ज्यादा हो चुकी है।

खेती को बदलने के लिए 22 बड़े संकल्प
यूपी सरकार ने खेती को बदलने के लिए 22 बड़े संकल्प लिए हैं। इनमें फसल उत्पादन बढ़ाना, बंजर जमीन को खेती लायक बनाना, कृषि मशीनरी का इस्तेमाल बढ़ाना, बीज पार्क बनाना, “हर खेत में मेंड़, हर मेंड़ पर पेड़” अभियान चलाना, महिला किसानों की भागीदारी बढ़ाना, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना, कृषि निर्यात को 50 अरब डॉलर तक ले जाना और एग्री-स्टार्टअप्स को नई गति देना शामिल है।

2047 तक यूपी को आत्मनिर्भर बनाना
कृषि मंत्री ने कहा कि इन सभी कदमों से 2047 तक यूपी को आत्मनिर्भर, आधुनिक और समृद्ध कृषि राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने किसानों, वैज्ञानिकों और युवाओं से अपील की कि वे इस मिशन में आगे आकर सहयोग करें, ताकि खेती के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नई पहचान बना सके।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *