रबी बुवाई के नए आंकड़े जारी, गेहूं, दलहन और तिलहन की बुवाई में उछाल

गेहूं, दलहन और तिलहन की बुवाई में उछाल

इस साल रबी सीजन में बुवाई बढ़ी है। अब तक 75.77 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल से करीब 10 लाख हेक्टेयर ज्यादा है।गेहूं, दलहन और तिलहन की बुवाई में बढ़त दर्ज हुई है।कुल मिलाकर, इस बार उत्पादन पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद है।

देश में इस साल रबी सीजन की बुवाई अच्छी रफ्तार से चल रही है।केंद्रीय कृषि मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, 31 अक्टूबर 2025 तक कुल 75.77 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुवाई हो चुकी है।यह पिछले साल की तुलना में करीब 9.89 लाख हेक्टेयर ज़्यादा है।रबी सीजन में कुल 637.80 लाख हेक्टेयर का बुवाई लक्ष्य तय किया गया है।

गेहूं की बुवाई में तेजी
इस साल गेहूं की बुवाई 3.34 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है, जो पिछले साल से 1.05 लाख हेक्टेयर ज़्यादा है।कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल अच्छी बारिश और मौसम की अनुकूलता की वजह से किसानों ने गेहूं की बुवाई पर ज़ोर दिया है।

दलहन फसलों में सबसे तेज बढ़ोतरी
दलहन वर्ग की फसलों की बुवाई में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है।कुल बुवाई क्षेत्र 20.77 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले साल के 16.50 लाख हेक्टेयर से काफ़ी ज़्यादा है।
चना: 14.92 लाख हेक्टेयर (पिछले साल 12.15)
मसूर: 0.67 लाख हेक्टेयर की वृद्धि
मटर: 0.43 लाख हेक्टेयर की वृद्धि

ये भी पढ़ें – गेहूं की खेती के लिए ICAR की नई गाइडलाइन, हर जोन के हिसाब से किस्में तय

मोटे अनाज की खेती में हल्की बढ़त
इस बार श्री अन्न यानी मोटे अनाज की बुवाई भी थोड़ी बढ़ी है।कुल रकबा 5.62 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो पिछले साल से 44 हजार हेक्टेयर अधिक है।रागी में बढ़त रही, जबकि ज्वार और मक्का में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।

तिलहन फसलों में रिकॉर्ड बढ़त
इस बार तिलहन फसलों की बुवाई में सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है।अब तक 42.33 लाख हेक्टेयर में तिलहन की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल से 4.91 लाख हेक्टेयर अधिक है।इनमें सरसों और रेपसीड की बुवाई सबसे आगे रही।दोनों का कुल क्षेत्र 41.69 लाख हेक्टेयर हो गया है।

रबी धान की बुवाई में कमी
धान की बुवाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।इस साल 3.71 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान बोया गया है, जबकि पिछले साल यह 4.51 लाख हेक्टेयर था।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *