कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ सीजन 2025–26 के लिए महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में दलहन-तिलहन की बड़ी खरीद योजनाओं की मंजूरी दे दी है।
तेलंगाना के किसानों के लिए मूंग, उड़द 100% और सोयाबीन खरीद की स्वीकृति, ओडिशा को अरहर की 100% खरीद और महाराष्ट्र में मूंग, उड़द 100%, सोयाबीन की सबसे बड़ी PSS खरीद और मध्य प्रदेश में सोयाबीन के लिए PDPS में स्वीकृति दे दी है। चारो राज्यों के लिए कुल खरीद राशि 15095.83 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
तेलंगाना से मूंग की खरीद
शिवराज सिंह चौहान ने मूल्य समर्थन योजना (PM-AASHA) के तहत 38.44 करोड़ रुपये की लागत से 4,430 टन मूंग की खरीद को मंजूरी दी है। मूंग तेलंगाना में राज्य के कुल उत्पादन का 25% है।
उड़द की 100% खरीद की जाएगी
बैठक में तय किया गया कि, उड़द की 100% खरीद की जाएगी, जबकि सोयाबीन की 25% खरीद को भी मंजूरी दी गई है। इसी तरह ओडिशा में 18,470 टन अरहर को पीएसएस के तहत 147.76 करोड़ रुपये के बजट आवंटन के साथ मंजूरी दी गई है।
मध्य प्रदेश में मूल्य कमी भुगतान योजना (PDPS) के तहत 22,21,632 टन सोयाबीन की खरीद को मंजूरी दी गई है, जिसका वित्तीय भार 1,775.53 करोड़ रुपये है।
महाराष्ट्र को सबसे बड़ी सौगात
महाराष्ट्र में चौहान ने PSS के तहत 33,000 टन मूंग, 3,25,680 टन उड़द और 18,50,700 टन सोयाबीन की खरीद को मंजूरी दी, जिसकी कुल लागत 289.34 करोड़ रुपये, 2,540.30 करोड़ रुपये और 9,860.53 करोड़ रुपये है।
खरीद प्रक्रिया कैसी होगी?
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, इस खरीद प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि, उपज खरीदी का सीधा फायदा बिना किसी बिचौलिये के किसानों को ही मिले। सरकार को ये कदम किसानों की आय सुरक्षित करने और दलहन-तिलहन फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
ये भी देखें: