दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 आयोजित हुआ। दो दिन चले इस सम्मेलन में राज्यों के कृषि मंत्री और अधिकारी शामिल हुए। इसमें नकली खाद-बीज और कीटनाशकों की बिक्री रोकने पर सख्त कार्रवाई, किसान कॉल सेंटर को मजबूत बनाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिक किसानों तक पहुंचाने और 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया।
दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में दो दिन का राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 आयोजित हुआ। इसमें देशभर के राज्यों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए और रबी फसलों को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
किसान कॉल सेंटर को और प्रभावी बनाया जाएगा
सम्मेलन के समापन पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नकली और घटिया खाद, बीज और कीटनाशकों की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसान कॉल सेंटर को और प्रभावी बनाया जाएगा ताकि किसानों की शिकायतों का सही समाधान हो सके और उन्हें पूरा न्याय मिल सके।
3 अक्टूबर से शुरू होगा अभियान
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुँचाने की जरूरत है। इसके अलावा खेती को आगे बढ़ाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्यों के कृषि प्रसार तंत्र को मज़बूत करने पर भी जोर दिया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री ने 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे “लैब टू लैंड” की सोच को साकार किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें – जीनोम एडिटेड चावल पर राकेश टिकैत का विरोध, केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र
रबी सीजन में अच्छे नतीजे जरूर मिलेंगे
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस सम्मेलन में दो दिन तक गहराई से विचार-विमर्श हुआ है और इससे रबी सीजन में अच्छे नतीजे जरूर मिलेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया और सभी से स्वदेशी अपनाने तथा GST सुधारों का लाभ गाँव-गाँव तक पहुँचाने की अपील की।
इस मौके पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी समेत देश के विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।