प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को लगभग 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना, 25,000 करोड़ की थर्मल पावर परियोजना, कोसी-मेची नदी जोड़ योजना, कई रेलवे परियोजनाएँ, वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर, और महिला समूहों को 500 करोड़ रुपये का फंड शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे और यहाँ लगभग 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और राज्यपाल भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना
सबसे बड़ी घोषणा रही राष्ट्रीय मखाना बोर्ड (National Makhana Board) की स्थापना। पीएम मोदी ने कहा कि मखाना सिर्फ बिहार का कृषि उत्पाद नहीं, बल्कि ‘सुपरफूड’ है। इसके लिए केंद्र सरकार ने करीब 475 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। मखाना बोर्ड किसानों को बेहतर बीज, नई तकनीक, प्रशिक्षण, प्रसंस्करण, विपणन और निर्यात की सुविधा देगा, ताकि किसानों को अच्छी कीमत मिल सके और उनकी आय बढ़े।
थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखी
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भागलपुर जिले में लगभग 25,000 करोड़ रुपये की थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखी। यह बिहार की अब तक की सबसे बड़ी निजी निवेश परियोजना होगी, जो अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित है और राज्य को सस्ती व भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराएगी।
कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना
पीएम मोदी ने 2,680 करोड़ रुपये की कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना का भी शिलान्यास किया। इस परियोजना से नहरों की मरम्मत, संरचनाओं का पुनर्निर्माण और पानी की क्षमता बढ़ाने का काम होगा, जिससे बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई विस्तार और कृषि में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें – इंटीग्रेटेड फार्मिंग से कैसे एक करोड़ कमा रहा बिहार का किसान ?
रेलवे कनेक्टिविटी
रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी कई बड़ी परियोजनाएँ बिहार को मिलीं। मोदी ने बिक्रमशिला-कटारिया रेल लाइन (2,170 करोड़ रुपये) की आधारशिला रखी और अररिया-गलगलिया रेल लाइन (4,410 करोड़ रुपये) का उद्घाटन किया। इसके साथ ही जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन परियोजनाओं से बिहार के कई जिलों को सीधी कनेक्टिविटी और तेज रेल सेवा का लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 35,000 घर और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 5,920 घरों की चाबियां सौंपीं। साथ ही महिला समूहों को 500 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश फंड दिया गया, जिससे उनकी आजीविका को मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि ये सारी परियोजनाएँ बिहार के किसानों, युवाओं, महिलाओं और आम जनता की तरक्की के लिए नई राह खोलेंगी।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।