पोल्ट्री फार्म लोन योजना 2025 के तहत किसानों, युवाओं और महिलाओं को मुर्गी पालन यूनिट शुरू करने के लिए 9 लाख रुपये तक का लोन और 25–33% तक की सब्सिडी मिलेगी। लोन की अवधि 5 साल होगी और शुरुआती 6 महीने EMI नहीं देनी होगी। एससी-एसटी वर्ग को 33% और सामान्य वर्ग को 25% सब्सिडी दी जाएगी। आवेदन ऑनलाइन (नाबार्ड/बैंकों की वेबसाइट) या ऑफलाइन (नजदीकी बैंक शाखा) से किया जा सकता है। योजना में SBI, PNB, HDFC, ICICI जैसे कई बैंक शामिल हैं।
अगर आप गांव में रहकर कम खर्च में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो पोल्ट्री फार्म लोन योजना 2025 आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। इस योजना का मकसद ग्रामीण युवाओं, किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।
सरकार की इस योजना के तहत पोल्ट्री फार्म (मुर्गी पालन यूनिट) शुरू करने के लिए 9 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इसके साथ ही लाभार्थियों को 25% से 33% तक की सब्सिडी भी दी जाएगी। एससी-एसटी वर्ग को 33% और सामान्य वर्ग को 25% सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। लोन की अवधि 5 साल की होगी और शुरुआती 6 महीने तक EMI नहीं देनी होगी।
कौन ले सकता है लोन?
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र कम से कम 18 साल हो।
- आवेदक के पास कम से कम 3 एकड़ जमीन या पोल्ट्री फार्म की वैध भूमि होनी चाहिए।
- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आय और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), भूमि के कागज, पोल्ट्री प्रोजेक्ट रिपोर्ट और पंचायत/स्थानीय निकाय से अनुमति जैसे दस्तावेज जरूरी हैं।
ये भी पढ़ें – लगातार बारिश ने डुबो दी अगेती सब्ज़ी की खेती, लागत निकालना भी मुश्किल
कहाँ मिलेगा लोन?
यह योजना सरकारी और निजी दोनों बैंकों के जरिए लागू की जा रही है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया और फेडरल बैंक जैसे बैंक शामिल हैं।
कैसे करें आवेदन?
- ऑफलाइन: नजदीकी बैंक शाखा से फॉर्म लेकर भरें और जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करें।
- ऑनलाइन: संबंधित बैंक या नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
दस्तावेजों की जांच के बाद पात्र आवेदकों के बैंक खाते में लोन की राशि सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।