केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना दौरे पर किसानों को भरोसा दिलाया कि खाद और यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल जहां 23,585 मीट्रिक टन यूरिया की खपत हुई थी, वहीं इस साल अब तक 27,700 मीट्रिक टन यूरिया ज़िले में पहुँच चुका है। अच्छी बारिश और धान की अधिक बुआई से मांग बढ़ी है, लेकिन सरकार निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सतना ज़िले का दौरा किया और यहां किसानों को खाद और यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसानों के हित सर्वोपरि हैं और केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उन्हें समय पर खाद और यूरिया मिले।
बढ़ी यूरिया की मांग
चौहान ने बताया कि सतना ज़िले में पिछले साल 23,585 मीट्रिक टन यूरिया की खपत हुई थी, जबकि इस साल अब तक 27,700 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश और धान की बुआई में बढ़ोतरी के कारण यूरिया की मांग इस बार अधिक है। इसी क्रम में आज भी सतना ज़िले में 1,500 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति की गई है।
ये भी पढ़ें – लगातार बारिश ने डुबो दी अगेती सब्ज़ी की खेती, लागत निकालना भी मुश्किल
मांग के आधार पर निरंतर आपूर्ति कर रही सरकार
कृषि मंत्री ने कहा कि फर्टिलाइज़र मिनिस्ट्री राज्य की मांग के आधार पर निरंतर आपूर्ति कर रही है। आवश्यकता पड़ने पर मंत्रालय और राज्य सरकार के साथ मिलकर आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए सरकार लगातार प्रयास करती रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान चौहान ने एक्सीलेंस कॉलेज में विद्यार्थियों को भी संबोधित किया और बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।