केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और फसलों के नुकसान का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि हालात बेहद गंभीर हैं, लगभग 1,400 गाँव प्रभावित हैं और फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार ने दो उच्चस्तरीय टीमें पंजाब भेजी हैं। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसानों को हर संभव मदद दी जाएगी और सरकार पूरी तरह पंजाब के साथ खड़ी है।
पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है। खेत पानी में डूब चुके हैं, गाँव तबाह हो गए हैं और हजारों किसान संकट में हैं। इसी स्थिति का जायज़ा लेने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को पंजाब पहुँचे।
सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के दौरान पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उनसे मुलाकात की और बाढ़ से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद मंत्री सीधे बाढ़ग्रस्त इलाकों अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर के गाँवों का दौरा करने पहुँचे। वे खुद पानी से भरे खेतों में उतरे और किसानों से सीधे बातचीत की। किसानों ने बताया कि उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार किसानों को अकेला नहीं छोड़ेगी और हरसंभव मदद पहुँचाई जाएगी।
लगभग 1,400 गाँव प्रभावित
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हालात बेहद गंभीर हैं। 26 अगस्त से गाँव-गाँव पानी में डूबे हुए हैं, लगभग 1,400 गाँव प्रभावित हैं। खेतों में रावी नदी का पानी भरा है और मिट्टी की जगह सिल्ट जमा हो गई है। उन्होंने माना कि न सिर्फ मौजूदा फसलें खत्म हो गई हैं, बल्कि अगली फसल पर भी बड़ा संकट है।
ये भी पढ़ें – पंजाब की बाढ़: 40 साल की सबसे बड़ी आपदा, वजह और हालात
केंद्र सरकार ने दो उच्चस्तरीय टीमें पंजाब भेजी
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार ने दो उच्चस्तरीय टीमें पंजाब भेजी हैं। इनमें कृषि, ग्रामीण विकास, सड़क, ऊर्जा, वित्त और जलशक्ति मंत्रालयों के अधिकारी शामिल हैं। ये टीमें प्रभावित इलाकों का दौरा करके रिपोर्ट तैयार करेंगी, जिसे प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा।
मंत्री ने कहा कि पंजाब पर देश को गर्व है। यह राज्य हमेशा देश की ढाल बनकर खड़ा रहा है और अब केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोग जिस तरह राहत और सेवा कार्यों में जुटे हैं, वह काबिले तारीफ़ है।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।