भारी बारिश से पंजाब बेहाल, सरकार ने पूरे राज्य को आपदा क्षेत्र घोषित किया

23 जिलों के 1200 से ज्यादा गांव प्रभावित

पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं। 23 जिलों के 1200 से ज्यादा गांव प्रभावित हैं और राज्य को आपदा प्रभावित घोषित किया गया है। लगभग 3.75 लाख एकड़ धान की फसल और पशुधन को भारी नुकसान हुआ है। सभी स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद रहेंगे, जबकि केंद्र और राज्य सरकारें राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं।

पंजाब इस समय भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है। राज्य के सभी 23 जिलों के 1200 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए हैं। हालात गंभीर होने पर पंजाब सरकार ने पूरे प्रदेश को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने आदेश जारी कर सभी विभागों को अलर्ट रहने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

स्कूल-कॉलेज बंद
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पंजाब भर के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। स्किल डेवलपमेंट सेंटर और आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट भी बंद कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें – 11 महीनों में धान की खरीद 4% बढ़ी, सरकार बेचने की तैयारी में

फसल और पशुधन को भारी नुकसान
राज्य में लगभग 3.75 लाख एकड़ धान की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई है। साथ ही बड़ी संख्या में पशुधन की मौत हुई है, जिससे ग्रामीण परिवारों की आजीविका पर संकट आ गया है। सरकार ने पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन विभाग, बिजली कंपनियों और टेलीकॉम सेवाओं को तुरंत दुरुस्त करने का आदेश दिया है।

केंद्र और आप नेता का दौरा
बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल पंजाब का दौरा करेंगे और किसानों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है। वहीं, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लेंगे।

ये देखें-

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *