आज 140 करोड़ भारतीयों का मंत्र समृद्ध भारत का निर्माण होना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी

आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि आज 140 करोड़ भारतीयों का मंत्र समृद्ध भारत का निर्माण होना चाहिए।भारत हम सबका है, इसलिए हम सभी को वोकल फ़ॉर लोकल के मंत्र को आगे बढ़ाना होगा।उन्होंने कहा कि हम स्वदेशी को अनिवार्यता से नहीं, बल्कि पूरे विश्वास के साथ अपनाएंगे और ज़रूरत पड़ने पर दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। पीएम मोदी ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भारत हमेशा अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों की रक्षा करेगा।

नई दिल्ली। समूचा देश आज स्वतंत्रता दिवस की गरिमामयी उत्सव में रंगा हुआ है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लाल क़िले की ऐतिहासिक प्राचीर से अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन में भारत के उज्जवल भविष्य के लिए कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएं कीं, ये घोषणाएं एक ऐसे सशक्त भारत की तस्वीर प्रस्तुत करती हैं, जो अब केवल क़दम बढ़ाने तक सीमित नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास और उत्साह के साथ भविष्य की ओर बड़ी छलांग लगाने को तत्पर है।

पीएम मोदी ने सिंधु समझौते पर कहा कि हिंदुस्तान के हक़ का जो पानी है, उस पर अधिकार सिर्फ़ और सिर्फ़ हिंदुस्तान का है, हिंदुस्तान के किसानों का है, भारत कतई सिंधु समझौते को जिस स्वरूप में सहता रहा है, उसे नहीं सहेगा। ट्रम्प टैरिफ पर प्रधानमंत्री ने एक बार फिर साफ़ शब्दों में कहा कि भारत के किसान, पशुपालक और मछुआरे हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं। उनसे जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनकर खड़ा है। पीएम ने कहा कि हमारे हर उत्पाद का मंत्र होना चाहिए दाम कम लेकिन दम ज़्यादा।

ये भी पढ़ें – यूरिया के दुरुपयोग और कालाबाजारी पर हो कार्रवाई, केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिए केवल प्रमाणित 600 बायोस्टिमुलेंट बेचने के निर्देश

संबोधन की प्रमुख घोषणाएं

1. सेमीकंडक्टर: खोए दशकों से मिशन मोड तक
प्रधानमंत्री मोदी ने 50-60 साल पूर्व सेमीकंडक्टर विनिर्माण के शुरुआती प्रयासों को याद करते हुए कहा कि उस समय इसे रोक दिया गया था। अब, भारत मिशन मोड में है और इस वर्ष के अंत तक देश अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया’ चिप लॉन्च करने जा रहा है।

2. 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को दस गुना बढ़ाना
अगले दो दशकों में परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता को दस गुना से अधिक बढ़ाने के भारत के महत्वाकांक्षी मिशन के तहत, देश में 10 नए परमाणु रिएक्टरों के निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।

3. जीएसटी सुधार –  दिवाली पर देशवासियों के लिए उपहार
नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्कफोर्स का ऐलान किया है।

4. 10 ट्रिलियन डॉलर के भारत के लिए सुधार कार्य बल
अगली पीढ़ी के सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए एक समर्पित सुधार कार्य बल के गठन की घोषणा, इसका उद्देश्य: आर्थिक विकास में तेज़ी लाना, लालफीताशाही को कम करना, शासन का आधुनिकीकरण करना और 2047 तक भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ज़रूरतों के लिए तैयार करना है।

5. ₹1 लाख़ करोड़ की प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोज़गार योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ की एक बड़ी रोज़गार योजना शुरू की, जिसके तहत नए रोज़गार वाले युवाओं को ₹15,000 प्रति माह मिलेंगे, इस योजना का उद्देश्य 3 करोड़ युवा भारतीयों को लाभान्वित करना है, जिससे स्वतंत्र भारत से समृद्ध भारत तक का सेतु मज़बूत होगा।

6. हाई पावर डेमोग्राफी मिशन की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ और अवैध प्रवास के कारण जनसांख्यिकीय असंतुलन के खतरों पर प्रकाश डाला, उन्होंने इस राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए एक उच्चस्तरीय जनसांख्यिकी मिशन शुरू करने की घोषणा की, ताकि भारत के नागरिकों की एकता, अखंडता और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *