बिहार के 23 जिलों में लागू होगी ड्रैगन फ्रूट विकास योजना, 40 प्रतिशत सब्सिडी देगी सरकार

बिहार

बिहार सरकार राज्य में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए ड्रैगन फ्रूट विकास योजना शुरू की है. यह योजना राज्य के 23 जिलों में लागू होगी. इसके अंतर्गत किसानों को 2.70 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.

किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में बिहार सरकार ड्रैगन फ्रूट के उत्पादन को बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए ड्रैगन फ्रूट विकास योजना शुरू की है. जिसमें किसानों को वित्तीय वर्ष 2025-26 से लेकर 2026- 27 तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा. बिहार सरकार ने 1,26,90,000 रुपए इस योजना के लिए रखे हैं. योजना का लाभ राज्य के 23 जिलों के किसानों को दिया जाएगा. मार्केट में बढ़ती ड्रैगन फ्रूट की डिमांड और इसके पोषण को देखते हुए इसे सरकार ने लाभकारी फसलों में शामिल किया है. योजना में दो चरणों में लाभ की राशि दी जाएगी.

किन किसानों को मिलेगा अनुदान?
राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 0.1 हेक्टेयर से लेकर 2.0 हेक्टेयर तक की जमीन पर ड्रैगन फ्रूट के खेती के लिए सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना में न केवल किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करनी चाहिए, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उनकी भी जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें – कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच किसानों के लिए एडवाइजरी जारी

2.70 लाख रुपए मिलेगी सब्सिडी
सरकार के अनुसार प्रति हेक्टेयर ड्रैगन फ्रूट के 5000 पौधों की रोपाई की जा सकती है. इसके लिए लगभग 6.75 लाख रुपए की लागत आती है. इसमें किसानों को लगभग 40% की सब्सिडी यानी 2.70 लाख रुपए दिए जा सकते हैं. सब्सिडी की है राशि दो किस्तों में दी जाएगी. जिसमें पहली किस्त 1.62 लाख रुपए दी जाएगी. जिसके बाद दूसरी किस्त 1.08 लाख रुपये की रहेगी.

लॉटरी के आधार पर होगा चयन
क्योंकि इस योजना में बजट सीमित है इसीलिए किसानों का चयन और लॉटरी के आधार पर किया जाएगा. ताकि पारदर्शिता बनी रहे. इसके अलावा यह सुनिश्चित भी किया जाएगा की योजना का लाभ केवल जरूरतमंद और योग्य किसानों को ही दिया जाए. सरकार ने लक्ष्य रखा है कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ लेकर ड्रैगन फ्रूट की खेती करें और उत्पादन बढ़ाएं.

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *