उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने पर होगी चर्चा, 11 जुलाई को कोयंबटूर में कपास पर विशेष बैठक

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कपास बैठक की घोषणा की और वीडियो संदेश जारी किया।उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को कोयंबटूर में कपास पर विशेष बैठक होगी। इस दौरान कपास की उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चर्चा की जाएगी।मंत्री ने कपास उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों से सुझाव भी मांगे हैं।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसलवार बैठकों के आयोजन के क्रम में एक वीडियो संदेश जारी करते हुए 11 जुलाई को कोयंबटूर में कपास उत्पादन को लेकर अहम बैठक की घोषणा की और किसानों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। संदेश में केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि 

“कपास उत्पादक किसान बहनों और भाईयों, हमारे देश में कपास उत्पादकता अभी काफी कम हैं, और बीच में बी.टी. कॉटन टीएसवी वायरस के कारण उत्पादकता लगातार घटी है। कपास का उत्पादन कम होता जा रहा है, जिसके कारण किसान संकट में हैं। हमारा संकल्प है, कपास का उत्पादन बढ़ाना और उत्पादन में आने वाली लागत को घटाना, जलवायु अनुकूल अच्छे बीज, जो वायरस अटैक का मुकाबला कर सकें।”

उन्होंने बताया कि इसके लिए 11 जुलाई 2025 को प्रात: 10 बजे कोयंबटूर में एक बैठक बुलाई है जिसमें कपास उत्पादक किसानों के प्रतिनिधि, किसान संगठनों के प्रतिनिधि, ICAR के जाने-माने सभी वैज्ञानिक, स्वयं डीजी आईसीएआर, कपास उत्पादक राज्यों के कृषि मंत्रीगण राज्य सरकार के अधिकारीगण, कपास उद्योग से जुड़े हुए प्रतिनिधि और कृषि विश्वविद्यालयों के लोग भी रहेंगे।

ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत करवाएं अपने बागवानी फसलों का बीमा, 31 जुलाई 2025 तक बढ़ी तारीख

कृषि मंत्री ने कहा
“हम गंभीर चिंतन कर रहे हैं कि, कपास की उत्पादकता, गुणवत्ता कैसे बढ़ें। इस संबंध में अगर आपके कोई सुझाव हों, तो कृपया करके टोल फ्री नंबर 18001801551 पर अवश्य मुझे भेजें। मैं आपके सुझावों को अत्यंत गंभीरता से लूंगा,और मिलकर कपास के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हम रोडमैप बनाएंगे।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *