बिहार में जलवायु अनुकूल कृषि के लिए हुई बैठक, BISA-PUSA बनेगा सेंटर ऑफ एक्सिलेंस

जलवायु अनुकूल कृषि

बिहार सरकार कृषि क्षेत्र को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में सरकार बीसा-पूसा, समस्तीपुर में जलवायु अनुकूल कृषि के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस सेंटर स्थापित करेगी.

बिहार के उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि भवन में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया (बीसा), पूसा, समस्तीपुर को जलवायु अनुकूल कृषि के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा.

कृषि में AI के प्रयोग पर भी चर्चा हुई
बैठक में बिहार में कृषि क्षेत्र को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और किसानों की आय दोगुनी करने पर विस्तृत चर्चा हुई. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मौसम के अनुरूप दलहन, तिलहन और पोषक तत्वों से भरपूर फसलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया. साथ ही, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया, जिससे फसलों में रोग-कीट के प्रभाव का पूर्वानुमान लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें – बागवानी फसलों का उत्पादन 3.66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 3677.24 लाख टन हुआ

जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक रहने की जरूरत
कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसानों को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण और भ्रमण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सीमांत और लघु किसानों को जलवायु परिवर्तन से निपटने में सक्षम बनाने के लिए जागरूकता जरूरी है. इसके साथ ही जल और मृदा संरक्षण को इस योजना का अभिन्न हिस्सा बताया गया. उप–मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने के लिए नवाचार और व्यवसाय आधारित मॉडल विकसित करने पर जोर देने की जरूरत है. इसके अलावा, प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने और किसानों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही किसानों की लागत कम करने और आय दोगुनी करने के प्रयासों को भी प्राथमिकता दी जा रही है.

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *