ICAR पटना दौरा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने वैज्ञानिकों से अनुसंधान को विकसित भारत के विजन के साथ जोड़ने की बात कही

ICAR पटना

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर (आईसीएआर-आरसीईआर) का दौरा किया और पूर्वी भारत के कृषि क्षेत्र में परिवर्तन के लिए किए जा रहे अनुसंधान गतिविधियों और संस्थागत प्रगति की समीक्षा की।

बिहार। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने संस्थान के अनुसंधान पोर्टफोलियो और बुनियादी ढांचे के विकास की समीक्षा की और छोटे और सीमांत किसानों के उत्थान की दिशा में किए जा रहे वैज्ञानिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आईसीएआर-आरसीईआर, पटना के प्रयासों की सराहना की और वैज्ञानिक समुदाय से अपने शोध परिणामों को “विकसित भारत @2047” के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ अलाइन करने को कहा।

उन्होंने टैकनोलजी को क्षेत्र-स्तर पर प्रभावी रूप से सुनिश्चित करवाने में अनुवाद संबंधी अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने हाल ही में संपन्न विकसित कृषि संकल्प अभियान (वीकेएसए) के सफल क्रियान्वयन में आईसीएआर और इसके कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के नेटवर्क के प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, भारत सरकार और बिहार राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – 2030 तक जम्मू-कश्मीर में 1 ट्रिलियन रुपये की कृषि अर्थव्यवस्था बनाना सरकार का लक्ष्य: एलजी मनोज सिन्हा

केंद्रीय कृषि मंत्री ने और क्या कहा?
उन्होंने कहा कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ एक ऐतिहासिक पहल रहा है। यह एक ऐसा अभियान रहा जहां पहली बार केंद्रीय और राज्य कृषि विभागों ने जमीनी स्तर पर किसानों को सीधे विज्ञान आधारित कृषि समाधान देने के लिए मिलकर काम किया। इसके बाद संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ एक बातचीत बैठक आयोजित की गई, जिसमें आईसीएआर-अटारी, पटना के वैज्ञानिकों ने भी भाग लिया, जिसके दौरान प्राकृतिक खेती, संरक्षित कृषि, कृषि-मौसम संबंधी परामर्श, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, भविष्य की कृषि रणनीतियों और क्षेत्र-विशिष्ट कृषि प्रौद्योगिकियों जैसे विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
शिवराज सिंह चौहान ने संस्थान के अंतःविषय दृष्टिकोण की सराहना की और वैज्ञानिकों से अपने नवाचार और आउटरीच गतिविधियों को और तेज करने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अनुसंधान के परिणाम प्रभावी रूप से किसानों के खेतों तक पहुंचें।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *