परिवार के कितने सदस्य को मिल सकती है पीएम किसान सम्मान निधि?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, केंद्र सरकार की वो योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये तीन किस्त में दिए जाते हैं।

सरकार ने 24 फरवरी 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। तब से अब तक किसानों के खाते में 19 किस्त भेजी जा चुकी है। अब किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। कई किसानों के मन में ये सवाल रहता है कि, घर के अगर सारे सदस्य अगर किसान हैं, तो क्या सभी को किसान सम्मान निधि योजना का फायदा मिल सकता है?

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत किसान परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की थी। ऐसे में ज़ाहिर है कि, इस योजना का फायदा एक किसान परिवार को मिलेगा ना कि घर के हर किसान को। आप इसे ऐसे समझ लीजिए कि अगर आप-पत्नि और 2 बच्चे हैं। सभी खेती-बाड़ी से जुड़े हैं, तो ये रकम सिर्फ परिवार के मुखिया को मिलेगी। अगर बच्चे 18 साल से ज्यादा के हो गए हैं, और वो अलग रहते हैं। खुद से अपनी खेती करते हैं, उनके पास अपनी जमीन है तो, वो भी इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: खेत की मिट्टी की होगी जांच, 05 मई को विशेष अभियान के तहत नमूने जुटाएंगे कृषि विभाग के अधिकारी

पीएम किसान योजना के नियमों के अनुसार, इस योजना का लाभ पूरे किसान परिवार को मिलता है, लेकिन राशि परिवार के सिर्फ एक सदस्य के बैंक खाते में भेजी जाती है। ये फायदा उसी परिवार को मिलता है, जिसके नाम से कृषि योग्य भूमि रजिस्टर्ड है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए केंद्र सरकार ने E-KYC और भूलेखों का सत्यापन जरूरी कर दिया है। अगर आपने ये दोनों जरूरी कार्य पूरे नहीं किए हैं, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

ये भी देखें:

खेती की जापानी तकनीक से 20 लाख रुपये कमा रहा असम का किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *