किसानों के लिए क्यों ज़रूरी है FARMER ID CARD?

डिजिटल कृषि मिशन के तहत देशभर में किसानों का Farmer ID कार्ड बनाया जा रहा है।

डिजिटल कृषि मिशन के तहत देशभर में किसानों का Farmer ID कार्ड बनाया जा रहा है। फार्मर ID एग्री स्टैक प्लेटफॉर्म का एक जरूरी हिस्सा है।

farmer id का मतलब है कि, हर किसान की एक खास पहचान (ID) बनाई जाएगी। इस पहचान की मदद से सरकार किसानों की सही जानकारी रख सकेगी और उन्हें खेती से जुड़ी योजनाओं और सेवाओं का फायदा जल्दी और आसानी से मिल सकेगा। इससे किसानों को सरकारी मदद पाने में आसानी होगी और उनकी पहचान भी सुरक्षित रहेगी। इस ID को बनवाने के लिए किसानों को आधार कार्ड, राशन कार्ड या फैमिली आईडी और जमीन से जुड़ी जानकारी देनी होगी।

Farmer ID कार्ड का फायदा

  1. फार्मर रजिस्ट्री से किसानों की वेरिफिकेशन योग्यता स्थापित होती है।
  2. इससे किसानों को बार-बार KYC करने के झंझट से निजात मिलेगी।
  3. किसान रजिस्ट्री बैंक से पैसे उधार लेने में मदद हो सकेगी।
  4. आजीविका में सुधार के लिए बेहतर योजनाएं बनाई जा सकती है।

ID के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

सबसे पहले एग्रीस्टैक प्लेटफार्म के यूपी फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/ पर जाएं। यहां पर फार्मर विकल्प चुनें। अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आ रहे है तो नया अकाउंट क्रिएट करें। नया अकाउंट बनाने के लिए आधार eKYC करें। इस दौरान वेरीफिकेशन के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे भरकर सबमिट कर दें।

KYC पूरी होने के बाद स्क्रीन पर आपकी डेमोग्राफिक डिटेल खुल जाएगी। यहां पर हर डिटेल की एक बार आप पुष्टि कर लें। ध्यान रहे इस प्लेटफार्म पर एक अकाउंट से एक ही मोबाइल नंबर लिंक हो सकेगा। अगर आप किसी दूसरे अकाउंट के लिए पहले इस्तेमाल हो चुके मोबाइल नंबर को एग्रीस्टैक प्लेटफार्म पर दोबारा लिंक करना चाहें, तो ऐसा संभव नहीं हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *