कृषि मशीनरी से खेती में तेजी और कुशलता आती है, जिससे न सिर्फ किसानों का समय बचता है, बल्कि उत्पादन भी बढ़ता है। इससे खेती में बढ़ती मजदूरी लागत भी कम होती है। किसानों की मदद के लिए केंद्र समेत कई राज्य सरकारें कृषि मशीनरी पर भारी सब्सिडी देती हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार ‘कृषि यंत्र अनुदान योजना’ के तहत कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दे रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसान 8 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार विभिन्न कृषि उपकरणों पर 30% से 50% तक की सब्सिडी दे रही है। कृषि यंत्र के आधार पर सब्सिडी की राशि 40 हजार से 60 हजार रुपये तक हो सकती है। इस योजना के तहत पैडी स्ट्रॉ चॉपर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर और हाइड्रोलिक हल पर सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा बेलिंग मशीन, क्रॉप रीपर, स्ट्रॉ रेक और पावर स्प्रेयर/बूम स्प्रेयर, सबसॉइलर कृषि उपकरण, लेजर लैंड लेवलर, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर और पल्वराइजर पर भी सब्सिडी दी जाएगी।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि यंत्रों की पूरी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें – कृषि ड्रोन पर 141.39 करोड़ रुपये खर्च, मिट्टी की सेहत सुधारने पर काम कर रही सरकार
आवेदन का तरीका
पात्र किसान इस योजना का आवेदन कंप्यूटर सेंटर में जाकर करवा सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिए (https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification) वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को चुनने के लिए लॉटरी मॉडल के साथ ऑन-डिमांड मॉडल भी है। इस मॉडल के तहत कुछ कृषि मशीनें बिना लॉटरी के उपलब्ध हैं। इस मॉडल के तहत आवेदन करने वाले किसानों को बजट के आधार पर मंजूरी दी जाएगी। इस मॉडल के तहत लाभार्थी के रूप में चयन होने पर किसानों को एसएमएस मिलेगा।आवेदन के बाद लॉटरी मॉडल के तहत लाभार्थियों का चयन होगा।
अगर किसान का चयन नहीं हुआ है, तो उसे जमा की गई राशि वापस कर दी जाएगी।
ज़रूरी डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की जानकरी
- किसान के भूमि स्वामित्व के दस्तावेज
- ट्रैक्टर से चलने वाले कृषि उपकरणों के लिए ट्रैक्टर पंजीकरण कार्ड
- योजना के तहत जमा की गई सुरक्षा जमा राशि का डिमांड ड्राफ्ट
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।