राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने अब सरसों की समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीद की सीमा को 25 से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है. इसी तरह डिग्गी निर्माण के लिये पूर्व में समय सीमा 31 मार्च 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 30 जून 2025 तक कर दिया गया है. दोनों ही आदेश सरकार की ओर से जारी कर दिये गये हैं. इससे सरसों उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने पर अधिक फायदा होगा.
किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सरसों की खेती करने वाले किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले इसके लिए राजस्थान सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाने वाली सरसों की खरीद सीमा में बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने अब सरसों की समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीद की सीमा को 25 से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है. इसके साथ ही डिग्गी निर्माण की अवधि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2025 तक की गई है.
ये भी पढ़ें – प्राकृतिक लाल रंग वाले वारंगल के ‘टमाटर मिर्च’ को मिला GI टैग
10 अप्रैल से शुरू होगी खरीद
समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद के लिये किसानों को 5,950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान होगा. सरसों खरीद की समय सीमा 10 अप्रैल 2025 है. इसके लिये पंजीयन 1 अप्रैल से शुरू है. पहले सरसों खरीद की सीमा प्रति किसान 25 क्विंटल थी. इससे अधिक मात्रा में सरसों की उपज किसान समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पा रहे थे. किसान संगठनों की ओर से इस संबंध में की गई मांग पर केन्द्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा खरीद सीमा को बढ़ाकर 40 क्विंटल किया गया है.
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।