बिहार के किसानों और स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार ने एक अप्रैल से राज्य में बिजली दरों में बदलाव की घोषणा की है। इसके तहत अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 25 पैसे कम खर्च करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरों में 54 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है, जिससे उनके खर्चे में भी कमी आएगी।
इस बदलाव के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दो स्लैब बनाए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत 50 यूनिट से अधिक होगी, उन्हें 54 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी। वहीं, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त राहत मिलेगी, जिससे उनका कुल लाभ 79 पैसे प्रति यूनिट हो जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के 6 महीने बाद तक लोड से अधिक बिजली खपत करने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।
ये भी पढ़ें – बिहार में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, 2 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य
कृषि उत्पादों के भंडारण में सुधार होगा
इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज के लिए नई श्रेणी बनाई गई है। अब 74 किलोवाट तक के अनुबंध मांग वाले कोल्ड स्टोरेज को एलटी-आईएएस श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके साथ ही एचटी कोल्ड स्टोरेज के लिए भी नई श्रेणी बनाई गई है, जिसमें 50 केवीए से लेकर 1500 केवीए तक के कोल्ड स्टोरेज शामिल हैं। इस फैसले से कृषि उत्पादों के भंडारण में सुधार होगा और किसानों को फायदा मिलेगा। यह नई दरें 31 मार्च 2026 तक लागू रहेंगी, जिससे पूरे राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
बिजली के नई दर देखिए
1-100 यूनिट (शहरी घरेलू) 7.42 रुपये प्रति यूनिट
100 यूनिट से अधिक (शहरी घरेलू) 8.95 रुपये प्रति यूनिट
50 यूनिट से अधिक (ग्रामीण क्षेत्र) 7.42 रुपये प्रति यूनिट
कुटीर ज्योति (0-50 यूनिट) 7.42 रुपये प्रति यूनिट
ये देखें –