भारत के फलों के निर्यात में 47.5 प्रतिशत की वृद्धि, राज्यसभा में सरकार का बयान

भारत

पिछले पांच वर्षों में भारत के फलों के निर्यात में 47.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्य सभा में दी. उन्होंने कहा कि सरकार इन निर्यातों को बढ़ावा देने के लिए कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करते हुए गुणवत्ता को लेकर आश्वासन और नए बाजारों की खोज पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा, देश से जाने वाला कोई भी उत्पाद पर ‘ब्रांड इंडिया’ और भारत का नाम है, इसलिए विदेशों में भेजे जाने वाले उत्पादों और फलों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.

मंत्री ने बताया कि UAE और Australia के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से यूएई और ऑस्ट्रेलिया को फलों के निर्यात में क्रमश: 27% और 6% की बढ़ोतरी हुई है. वाणिज्य विभाग, APEDA के माध्यम से, ताजे फलों के व्यापार को समर्थन देने के लिए संबंधित राज्य सरकारों के साथ सहयोग करता है. भारत वर्तमान में 85 से अधिक देशों को ताजे फलों का निर्यात करता है. APEDA ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, यूएसए और उभरते नए बाजारों में प्रवेश करने के लिए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय पौध संरक्षण संगठन (NPPO) के साथ मिलकर काम करता है. 

ये भी पढ़ें – सरकार ने तय की अप्रैल के लिए चीनी की स्टॉक होल्डिंग लिमिट, तोड़ने वाली चीनी मिलों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पश्चिमी देशों में फलों का निर्यात पहली बार हुआ
उन्होंने बताया कि सरकार जल्दी खराब होने वाले उत्पादों, खासकर ताजे फलों के लिए समुद्री प्रोटोकॉल के विकास पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे अधिक मात्रा में निर्यात संभव होगा, खासकर लंबी दूरी के बाजारों में अधिक प्रतिस्पर्धी कीमतों पर, जिससे किसानों सहित निर्यात सप्लाई चेन में सभी हितधारकों को अधिक फायदा मिल सकेगा. मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत ने कृषि निर्यात में नई ऊंचाईयों को छुआ है. देश के फलों की खेप पहली बार पश्चिमी देशों के आकर्षक बाजारों में पहुंची है.

जीआई टैगिंग का महत्व
इसके अलावा उन्होंने बताया कि चावल के निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे किसानों को अधिक आय प्राप्त करने में मदद मिली है. भारत के अनार पश्चिमी ग्राहकों के बीच सफल साबित हुए हैं, क्योंकि देश ने 2023 में अमेरिका को हवाई मार्ग से ताजे अनार की पहली बार ट्रायल खेप भेजकर अमेरिकी बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. महाराष्ट्र के भगवा अनार में निर्यात की पर्याप्त संभावनाएं हैं और देश से इस फल का लगभग 50% निर्यात राज्य के सोलापुर जिले से होता है. सरकार द्वारा फलों को जीआई टैगिंग दिए जाने से भारत के विशेष फलों के लिए बाजार को बढ़ाने में मदद मिली है.
ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *