राजस्थान सरकार कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है।फ़िलहाल राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली रकम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिससे किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी।अब राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2,000 रुपये की जगह 3,000 रुपये की राशि मिलेगी। आपको बता दें कि यह राशि प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अलावा दी जाती है।
राजस्थान में किसानों को पीएम किसान योजना के फायदे के अलावा राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बेनिफिट्स भी दिया जा रहा है। इस तरह यहां के किसानों को केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना के 6,000 रुपये और राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3,000 रुपए हर साल दिए जाएंगे। इस तरह दोनों योजनाओं से राजस्थान के किसानों को हर साल 9,000 रुपये मिलेंगे।
वहीं, फसली लोन का दायरा बढ़ाते हुए आगामी वर्ष में 35 लाख से अधिक किसानों को 25,000 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके ब्याज अनुदान पर 768 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – देश में मधुमक्खी पालन को मिलेगा बढ़ावा, उपकरण और ट्रेनिंग के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है सरकार
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का भी बढ़ाया गया दायरा
राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का भी दायरा बढाते हुए 2.50 लाख अतिरिक्त गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं, दीर्घकालीन सहकारी कृषि एवं अकृषि सेक्टर के लिए 400 करोड़ रुपये के लोन पर 5 फीसदी ब्याज अनुदान की घोषणा की गई है। ये सभी घोषणाएं किसानों एवं पशुपालकों को सशक्त बनाने वाली हैं।
प्रदेश में 95 हजार से अधिक नए किसानों को लोन वितरित किया गया है। वहीं, राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 28 हजार से अधिक गोपालक परिवारों को 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त अल्पकालीन लोन उपलब्ध करवाया गया है।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।