यूपी के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी: गन्ने की दो नई किस्में, 19231 और 17451, लॉन्च

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने गन्ने की दो नई किस्में, 19231 और 17451, लॉन्च की हैं। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस संबंध में कहा कि सरकार जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगी। इन नई गन्ना किस्मों को शाहजहांपुर गन्ना शोध संस्थान में विकसित किया गया है।

गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में इस फैसले की जानकारी दी। राज्य सरकार ने गन्ना किसानों की बीज की समस्या को ध्यान में रखते हुए गन्ने की दो नई किस्मों को लॉन्च करने की बात कही है। ये दोनों किस्में गन्ना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इन किस्मों के बीज अब किसानों को सोसायटी और मिलों के माध्यम से आसानी से मिलेंगे ।

ये भी पढ़ें –भारत का मसाला निर्यात 2030 तक 10 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य

नई किस्म को.शा. 19231 को शाहजहांपुर गन्ना शोध संस्थान में पूर्व में प्रचलित किस्म को.शा. 95422 के पालीक्रॉस से विकसित किया गया है। इस किस्म की औसत उपज 92.05 टन प्रति हेक्टेयर है और इसमें चीनी की परत 13.20 प्रतिशत तक होती है। यह किस्म लाल सड़न रोग के प्रति प्रतिरोधी है और अगेती बुवाई के लिए बेहतर मानी जाती है।

ये भी पढ़ें – करनाल में 27 फरवरी से 1 मार्च तक होगा राष्ट्रीय डेयरी मेला


दूसरी किस्म को.शा. 17451 को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए विशेष रूप से रिलीज किया गया है। यह भी अगेती फसल के लिए एक अच्छी किस्म है, जो किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *