बिहार के किसानों के लिए एक अच्छी ख़बर है। सरकार अंजीर और नारियल की खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘अंजीर फल विकास योजना’ के तहत बंपर सब्सिडी प्रदान कर रही है। इससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। बिहार फसलों के अलावा अब व्यावसायिक फसलों का हब के रूप में उभरकर सामने आएगा। सरकार अंजीर की खेती पर 60% और नारियल की खेती पर 75% सब्सिडी दे रही है।
ये भी पढ़ें – IFFCO ने किसानों को किया अलर्ट, कहा- हमारा कोई भी प्रोडक्ट ई-कॉमर्स पर उपलब्ध नहीं, बिक रहे हैं नकली प्रॉडक्ट्स
अंजीर की खेती पर 60% सब्सिडी
राज्य सरकार बिहार के किसानों को अंजीर की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। राज्य सरकार अंजीर की खेती को बढ़ावा देने के लिए 60% तक सब्सिडी दे रही है। सरकार अंजीर के पौधे लगाने पर प्रति इकाई लागत का 30,000 रुपये तक देगी। किसानों को यह राशि तीन किस्तों में मिलेगी। प्रति किस्त में 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – वर्ष 2023-24 का 99.51 प्रतिशत का गन्ना मूल्य भुगतान हम लोग कर चुके हैं..’ बागपत में बोले सीएम योगी
नारियल की खेती पर 75% सब्सिडी
सरकार नारियल के पौधों पर 75% सब्सिडी दे रही है। यदि किसान 100 नारियल के पौधे खरीदते हैं, जिनकी कुल लागत 8,500 रुपये होती है, तो किसान को केवल 2,125 रुपये देने होंगे। इस योजना से किसानों को नारियल की खेती शुरू करने में बड़ी मदद मिलेगी।
कैसे करें आवेदन?
किसान इस योजना का फायदा लेने के लिए बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि केंद्र से संपर्क करें।