केंद्र सरकार ने देश में पशुपालन करने वाले किसानों के लिए ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है. इसके ज़रिए पशुपालन करने वाले किसान बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं. इस कार्ड की मदद से गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी के साथ-साथ मछली पालन के लिए भी किसान आर्थिक मदद ले सकते हैं. पहले इस कार्ड पर 3 लाख का लोन मिलता था, लेकिन उसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. इस कार्ड पर 1.6 लाख रुपये के लोन के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती है.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है. ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ एक इसी तरह की एक योजना है, जिसके तहत लोन लेकर किसान गाय-भैंस की खरीद कर सकते हैं और अपने पशुपालन कारोबार के जरिए अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. इस कार्ड की मदद से किसान प्रति भैंस 60,249 रुपये, प्रति गाय 40,783 रुपये, 720 रुपये प्रति मुर्गी और प्रति भेड़ या बकरी के लिए 4063 रुपये का लोन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें – BUDGET पर क्या बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान?
ऐसे करें अप्लाई
पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना 7% ब्याज दर पर बैंक से लोन मिलेगा. उधारकर्ताओं द्वारा 2 लाख रुपये तक के लोन का समय पर भुगतान करने पर प्रति वर्ष 3% का प्रोत्साहन दिया जाएगा. जल्द भुगतान करने वाले किसानों को 2 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए प्रभावी रूप से 4% प्रति वर्ष की दर से लोन मिलेगा. इस कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको किसी बैंक से आवेदन करना होगा. इस फॉर्म को भरने के साथ ही आपको कुछ केवाईसी के साथ जमीन का कागज, आधार कार्ड, बैंक खाता जैसे कुछ कागजात जमा करने होंगे.
किन किसानों को मिलेगा ये कार्ड
जो किसान मछली पालन करना चाहते हैं और उनके पास टैंक, तालाब, रेसवे, पानी का खुला क्षेत्र और हैचरी हो. किसान के पास मछली पालन और उससे जुड़े काम का लाइसेंस होना चाहिए. इसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप, मछली पालक किसान, महिला समूह आदि कार्ड बनाने के पात्र हैं. इसके अलावा वो किसान भी इसके पात्र हैं जो पोल्ट्री या डेयरी के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं.
ये देखें –