Ethanol को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, गन्ना किसानों और चीनी मिलों को मिलेगा फायदा

एथनॉल

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एथेनॉल(Ethanol) आपूर्ति वर्ष 2024-25 के लिए गन्ना आधारित एथेनॉल(Ethanol) के संशोधित खरीद मूल्य को मंजूरी दी है. इसके तहत अब C-हैवी शीरा से बने एथेनॉल(Ethanol) की कीमत ₹57.97 प्रति लीटर, B-हैवी शीरा की कीमत ₹60.73 प्रति लीटर और गन्ने के रस/चीनी/चीनी सिरप की कीमत ₹65.61 प्रति लीटर निर्धारित की गई है. सरकार के इस फैसले से 20 फीसदी ब्लेंडिंग टारगेट को पूरा करने में तेजी आएगी. इसके अलावा किसानों का अटका गन्ना भुगतान मिलना आसान हो जाएगा.  

जानकारों का कहना है कि सरकार का यह फैसला चीनी उद्योग को बढ़ावा देगा, जिससे एथेनॉल उत्पादन बढ़ेगा और चीनी मिलों के लिए बेहतर कैश फ्लो बना रहेगा. जबकि, किसानों के लिए यह निर्णय एक सकारात्मक संकेत है, क्योंकि एथेनॉल की मांग में वृद्धि से गन्ने की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है.  

ये भी पढ़ें – गेहूं की फसल को बढ़ते तापमान से बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने जारी की एडवाइजरी

C-हैवी शीरा की कीमत में 1.69 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट ने इथेनॉल आपूर्ति वर्ष 2024-25 के लिए गन्ना आधारित इथेनॉल के संशोधित खरीद मूल्यों को मंजूरी दी. नई कीमतें C-हैवी शीरा के लिए 57.97 रुपये प्रति लीटर तय की गई हैं. जबकि, B-हैवी शीरा के लिए 60.73 रुपये प्रति लीटर और गन्ने के रस, चीनी या चीनी सिरप के लिए 65.61 रुपये प्रति लीटर निर्धारित की गई हैं. आपको बता दें कि केंद्र ने केवल C-हैवी शीरा के लिए कीमत में 1.69 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है. बाकी B-हैवी शीरा और चीनी के लिए दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

क्या होता है C-हैवी मोलेसेस और B-हैवी मोलेसेस?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कहा कि गन्ने से तीन चीजें निकलती हैं- C-हैवी मोलेसेस, B-हैवी मोलेसेस और गन्ने का रस. इन तीनों की खरीद कीमतों को आज कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी गई. उन्होंने कहा कि C-हैवी मोलेसेस वो होता है, जिसमें से चीनी पूरी तरह से निकल चुकी होती है. B-हैवी मोलेसेस में चीनी का थोड़ा कंटेंट होता है. उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल इथेनॉल बनाने में होगा उतना ही ये देश के लिए, किसानों के लिए, पर्यावरण के लिए फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें – ‘सरकार Direct benefit transfer के माध्यम से कृषि सब्सिडी देने पर विचार कर सकती है’: शिवराज सिंह चौहान

सरकार के इस फ़ैसले से इथेनॉल की मांग में वृद्धि से गन्ने की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है, जो गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है. इससे किसानों की आय बढ़ाने और मिल की प्रॉफिट में सुधार करने में मदद करेगी. इसके अलावा यह देश के इथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम को भी तेज़ रफ़्तार देगी.

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *