“दाल-रोटी निकलेगी परंपरागत खेती से और बाग़वानी से ही आप आर्थिक तरक़्क़ी कर पाओगे, मतलब घर, गाड़ी, बंगला धान-गेहूं की खेती से संभव नहीं है, इसके लिए आपको फल-सब्ज़ियों की बाग़वानी करनी ही पड़ेगी.” ये कहना है किसान रॉयल पाटीदार का.
किसान रॉयल पाटीदार राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं. उन्होंने 25 एकड़ में नारंगी यानी संतरे की बाग़वानी की है. उनके मुताबिक़ एक पेड़ से 3000 रुपये तक की कमाई हो जाती है. उन्होंने बताया कि नारंगी की बाग़वानी में पौधों का सही चयन सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है.
इस वीडियो में उन्होंने बाग़वानी की शुरुआत कैसे करें, पौधों के लिए ज़रूरी माइक्रोन्यूट्रिएँट, खाद-पानी, लागत से लाकर कमाई तक पर बात की है.
देखिए वीडियो –