डेयरी क्षेत्र में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएं…कृषि मंत्री की NDDB से अपील

एनडीडीबी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डेयरी और इससे संबद्ध क्षेत्रों में NDDB और इसकी सहायक संस्थाओं द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण कार्यों और कृषि से संबद्ध क्षेत्र में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड – NDDB द्वारा प्रस्तावित फार्मर ओरिएंटेड नयी कार्यों की समीक्षा की और इन्हें मिशन मोड में आगे बढ़ाने के लिए कहा. चौहान ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि महिलाओं के लिए दुग्ध क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ाएं. और बताया कि अभी तक NDDB के माध्यम से 5 लाख महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि NDDB तिलहन के क्षेत्र में भी काम कर रहा है. 

मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि NDDB वर्षों से सहकारिता के माध्यम से डेयरी के क्षेत्र में अपनी सहायक संस्थाओं के साथ किसानों की आजीविका को सुधारने के प्रयास में जुड़ी हुई है और कृषि के क्षेत्र में उनका काम काफी सराहनीय है. उन्होंने दिशा निर्देश दिया कि इन योजनाओं को सभी संबद्ध मंत्रालय और विभाग, NDDB के साथ मिलकर उचित योजना, समझौता ज्ञापन इत्यादि करें और उस पर सप्ताह में काम को शुरू करें.

ये भी पढ़ें – जूट किसानों को बड़ा तोहफ़ा, सरकार ने बढ़ाई जूट की MSP

तिलहन उत्पादन बढ़ाने में भी NDDB किसानों का सहयोग करे
चौहान ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि नियमित संयुक्त बैठकें करें. महिलाओं के लिए दुग्ध क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ाएं. NDDB के माध्यम से 5 लाख महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है. NDDB सहकारिता के साथ मिलकर काम कर रहा है. NDDB, FPO के माध्यम से भी काम कर रहा है. इसमें और क्या व कैसे अच्छा कर सकते हैं इस पर ध्यान दें.  NDDB तिलहन के क्षेत्र में भी काम कर रहा है. सरसों के उत्पादन व तिलहन के उत्पादन को बढ़ाने व उन्हें सुविधाएं देने के लिए क्या कर सकते हैं.


फसल अवशेष प्रबंधन पर भी काम करें
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे ‘पॉम ऑयल मिशन’ की वैल्यू चैन में NDDB सहभागिता करे. राज्यों के साथ मिलकर सरसों के किसानों की भलाई के लिए काम करे जैसे कि सरसों खरीद आदि. बैठक में जानवरों के लिए हरे चारे की उपलब्धता बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सूखे चारे का ज़्यादा से ज्यादा उपयोग हो, चारा व्यर्थ ना जाए. चारा बीजों की उपलब्धता बढ़ाने व सहकारिता के माध्यम से इसका विस्तार करने को लेकर भी बात हुई. 

उन्होंने कहा कि NDDB फसल अवशेषों का कुशल प्रबंधन करने में भी काम करे. साथ ही, किसानों और उपभोक्ताओं के बीच भाव का अंतर कम करने के लिए काम करें. एनडीडीबी के सफल ब्रांड के माध्यम से उपभोक्ता फल और सब्जी खरीदते हैं. टमाटर, आम, शहद और मधुमक्खी पालन आदि के क्षेत्र में NDDB काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें – कैबिनेट ने कच्चे जूट पर MSP बढ़ाने और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले 5 सालों तक जारी रखने की मंजूरी दी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इससे सबद्ध क्षेत्रों में काम करना चाहिए जो कि किसानों की आय बढ़ाने में अत्यंत सहभागी हो सकता है.  NDDB के अध्यक्ष डॉ मीनेश शाह ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के साथ संभावित गतिविधियों और वर्तमान में किए जा रहे कार्यों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी.  

इस बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक व सचिव डॉ़ हिमांशु पाठक, पशुपालन और डेयरी विभाग की सचिव डॉ अल्का उपाध्याय, पशुपालन और डेयरी विभाग की अपर सचिव सुश्री वर्षा जोशी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव श्रीमति मनिन्दर कौर द्विवेदी, NDDB के अध्यक्ष डॉ मीनेश शाह एवं केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *