बिहार की सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दे रही है। योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को अगले तीन महीनों में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।योजना का फायदा लेने के लिए बिहार के किसान 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –बिहार की आठ चीनी मिलों के 40 किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
बिजली विभाग, किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर सबस्टेशन का निर्माण कर रहा है। बिहार सरकार का लक्ष्य है कि, 2026 तक 8 लाख किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाए। अब तक 5 लाख 42 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले किसानों को बिजली बिल में भी राहत मिलेगी। उन्हें 6.74 रुपये प्रति यूनिट की जगह 6.19 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली के बिल का भुगतान करना होगा। इससे किसानों को 0.55 रुपये प्रति यूनिट का फायदा होगा।
ये भी पढ़ें -केले की फसल को पाले से बचाने के लिए करें ये चार काम
इस योजना का आवेदन करने के लिए किसान अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं या बिजली कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in या sbpdcl.co.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।