लखनऊ। कृषि से संबंधित सलाह हो या मंडी में चल रहे रेट की जानकारी, या फिर किसी और तरह की इनफॉर्समेशन, अब ये सभी कुछ आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी। दरअसल सरकार ने गूगल के साथ मिलकर एक ओपन नटवर्क लॉन्च किया है, जहां से किसान कृषि से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जेमिनी-संचालित और बेकन-सक्षम उत्तर प्रदेश ओपन नेटवर्क फॉर एग्रीकल्चर (UPON) के तहत गूगल क्लाउड के एमओयू पर साइन किया है। इस नेटवर्क के तहत कृषि सलाह, ऋण, मशीनों के बारे में जानकारी, साथ ही उपज बेचने के लिए बाजार और वहां चल रहे रेट भी प्रदान किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और गूगल की ओर से भारत और सार्क के प्रबंधक निदेशक ने इस एमओयू पर साइन किया है। फिलहाल किसान हिंदी, तेलगु, गुजराती और पंजाबी भाषा में जानकारी प्रदान प्राप्त कर सकते हैं। आगे इसे दूसरी भाषाओं से भी जोड़ा जाएगा। ये सिस्टम वॉयस कमांड पर भी काम करेगा, जिससे किसान अपनी सुविधा अनुसार इन भाषाओं में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।