भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों को अब खेतों में सिंचाई के लिए एक नई सुविधा मिलने जा रही है। डीजल पम्प से सिंचाई करने में किसानों को जिस तरह भारी खर्च का सामना करना पड़ता है, उसे देखते हुए अब सरकार ने किसानों के लिए बिजली कनेक्शन मात्र 5 रुपये में उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है। इस योजना से किसानों को डीजल पम्पों के महंगे खर्चों से राहत मिलेगी और वे सस्ते दर पर बिजली का उपयोग कर सकेंगे।
बिजली विभाग के अनुसार, यह योजना खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए लागू होगी। नियमों के मुताबिक, लो टेंशन पोल से जुड़ी सर्विस लाइन में सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद किसानों को मात्र 5 रुपये में नया बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को www.saralsanyojan.mpcz.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
वहीं, किसानों को एक बार की पावर सुरक्षा निधि के रूप में 1200 रुपये का भुगतान करना होगा, जो उनके पहले महीने के बिजली बिल में जोड़कर लिया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अगले पांच वर्षों में लगभग 1 लाख 25 हजार अस्थाई बिजली कनेक्शन किसानों को सोलर पम्प दिए जाएंगे। यह कदम राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और कृषि क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।