यूपी के किसानों की कमाई का नया जरिया बनेगी PM KUSUM योजना, खेतों में बिजली पैदा कर कमा सकेंगे करोड़ों

देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को इस मुहिम में शामिल कर रही है।इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार किसानों को PM KUSUM योजना के तहत खेतों में सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा करने के लिए अनुदान दे रही है। इसके तहत अगले 25 वर्षों पर तय कांट्रैक्ट के तहत UPPCL बिजली खरीदेगी। इसकी लागत चार करोड़ तय की गई है जिसमें से किसानों को केंद्र सरकार की तरफ़ से 1 करोड़ 5 लाख और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा बचे हुए क़रीब 2.45 करोड़ के 70% आप बैंक से लोन ले सकते हैं। और लागत का 30% आपको ख़ुद लगाना होगा।




इसके लिए राज्य में किसानों से UPNEDA ने PM KUSUM के तहत आवेदन मांगे हैं। 19 सितंबर तक आवेदन दिए जा सकते हैं। PM KUSUM-C योजना के तहत कृषि फीडरों को सोलर बिजली घर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।रिपोर्ट के मुताबिक़ UPNEDA के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पहली बार PM KUSUM-C योजना में किसानों को डायरेक्ट शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। इससे पहले यह योजना सिर्फ किसान संगठनों और FPO तक सीमित थी। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट लगाने वाले किसानों का उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) किया जाएगा। इसके तहत अगले 25 वर्षों पर तय कांट्रैक्ट के तहत UPPCL बिजली खरीदेगी। योजना के तहत 0.5 मेगावाट से 15 मेगावाट के सोलर प्लांट लगाए जा सकते हैं।

क्या है यूपी सरकार की यह योजना?

उत्तर प्रदेश में जिन किसानों के पास विद्युत उप केंद्रों (power substation) के आस-पास 4 एकड़ ज़मीन है, वे किसान पीएम कुसुम (PM KUSUM) योजना के तहत अपने खेतों में सोलर प्लांट (Solar Plant) लगवा सकते हैं और उससे बिजली पैदा कर साल का 50 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसमें किसानों को केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों का सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही किसान चाहें तो योजना के तहत बैंक से लोन भी ले सकते हैं। प्रदेश में इसकी शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत 1 मेगावाट के सोलर पॉवर प्लांट(Solar Power Plant) लगवाने के लिये 4 एकड़ ज़मीन की ज़रूरत होती है। ज़रूरी बात यह है कि यह ज़मीन विद्युत उपकेन्द्र(power substation) के 5 किमी के दायरे में होना चाहिये।


क्या है PM KUSUM योजना?



किसानों की आय बढ़ाने, कृषि सिंचाई के लिए डीजल पर निर्भरता कम करने और प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने मार्च 2019 में PM KUSUM योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को खेती के लिए सोलर सिंचाई पंप लगाना होगा। इस योजना के तहत भारत सरकार किसानों को सोलर पम्प लगाने पर कुल लागत का 60% सब्सिडी देती है।
केंद्र सरकार की PM KUSUM योजना को तीन कैटेगरियों में बांटा गया है। पहली PM KUSUM-A के तहत बंजर भूमि पर मिनी ग्रिड लगाना। दूसरी PM KUSUM-B के तहत डीजल सिंचाई पंपों को आफग्रिड सौर पंपों में बदलना और तीसरी PM KUSUM-C के तहत एग्रीकल्चर सोलर के लिए मिनीग्रिड लगाए जाने हैं। किसान अपने खेत में सोलर प्लांट लगाकर जो बिजली पैदा होगी उसे ग्रिड में बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *