78वां स्वतंत्रता दिवस: 1000 किसान, 300 महिला पंचायत प्रतिनिधि, कुल 4,000 अतिथि समारोह में होंगे शामिल 


इस साल 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथियों को 11 अलग-अलग समूहों में बांटा गया है। इनमें से 1,000 अतिथि कृषि और किसान कल्याण क्षेत्र से होंगे। युवा वर्ग से 600 अतिथि और महिला एवं बाल विकास से 300 अतिथि शामिल होंगे। वहीं  पंचायती राज और ग्रामीण विकास से 300, और जनजातीय मामलों से 350 अतिथि भी शामिल होंगे।

भारत 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से 11वीं बार लगातार तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करने जा रहे है। इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ पंडित जवाहरलाल नेहरू ने हासिल की थी, जब उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री के रूप में लगातार 11 बार स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगभग 4,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें किसान, युवा, महिलाएं और निम्न-आय वर्ग के लोग शामिल हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इन समूहों को “विकसित भारत के चार स्तंभ” के रूप में परिभाषित किया था। पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि सरकार का फोकस GYAN पर है- यानी ग़रीब, युवा, अन्नदाता
और नारी (महिला) हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी 15 अगस्त को ही पेरिस ओलंपिक के पदक विजेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
 
ये भी पढ़ें -पीएम मोदी द्वारा लॉन्च की गई CPRI शिमला की आलू की तीन नई किस्में, जानिए इनकी खूबियाँ

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वतंत्रता समारोह में हिस्सा लेने के लिए करीब 4,000 अतिथियों को निमंत्रण भेजे गए हैं. अतिथियों को 11 कैटेगरी में बांटा गया है. इनमें से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से 1,000 अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है. पंचायती राज और ग्रामीण विकास की ओर से 300 अतिथियों को बुलाया जा रहा है. इसी तरह युवा मामलों की ओर से 600 और महिला एवं बाल विकास कैटेगरी से 300 अतिथियों को बुलाया जा रहा है. 

रिपोर्ट के अनुसार अन्य मंत्रालयों और विभागों में जनजातीय मामलों के मंत्रालय की ओर से 350 अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है। स्कूली शिक्षा और साक्षरता, सीमा सड़क संगठन, रक्षा मंत्रालय की ओर से 200-200 अतिथियों को बुलाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और खेल मंत्रालय की ओर से 150-150 अतिथियों को बुलावा भेजा गया है। नीति आयोग की ओर 1,200 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा 150 से अधिक निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को उनके परिवारों के साथ अतिथि लिस्ट में शामिल किया गया है। “मेरी माटी मेरा देश योजना” के तहत 400 NSS स्वयंसेवक, माई भारत योजना के 100 लाभार्थी साथ ही पीएम श्री स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के छात्र भी अतिथि सूची में शामिल हैं।
ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *