देश भर में जारी है मानसून की बारिश, जम्मू में भारी बारिश के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा, उत्तराखण्ड में भी बारिश का येलो अलर्ट






देश के लगभग सभी राज्यों में इस समय मानसून की बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्‍तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान जताया है। 



पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए IMD ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बहुत भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

IMD ने पश्चिम और मध्य भारत में अगले चार दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जतायी है। आज पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। 



वहीं जम्मू और कश्मीर में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश के चलते वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश के कारण 28 लोगों की मौत हो गई। कई पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड हुआ और कई घर ढह गए।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज सोमवार को राज्य के देहरादून, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्‍य के बाकी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है 



इधर उत्तर प्रदेश में भी बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा। आज, 12 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक़ आज कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मऊ, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है। रविवार से ही यूपी में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई।

काम का वीडियो देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *