बाग़वानी से कमाई का अच्छा मौक़ा, कमर्शियल बागवानी करने पर सरकार दे रही है 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी 




कमर्शियल बागवानी(Commercial gardening)को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार किसानों को फल और सब्जियों की खेती करने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है।यह सब्सिडी राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड(NHB) के तहत दी जा रही है। अगर आप भी बाग़वानी करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो समझिए इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं।

बागवानी में इंटरेस्टेड किसानों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप बागवानी कर अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं, तो सरकार के द्वारा शुरू की गई बागवानी फसलों पर सब्सिडी का लाभ उठाकर ये किया जा सकता है। भारत सरकार बाग़वानी क्षेत्र को बढ़ाने और लोगों को रोज़गार देने के क्रम में किसानों को फलों और सब्जियों की खेती करने पर करीब 50 प्रतिशत तक की दे रही है। ताकि किसान अच्छी पैदावार के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति को भी सही कर सके।
इसके लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड(NHB) के द्वारा बागवानी के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न तरह की सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है। इसकी जानकारी NHB ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दिया है।



क्या है कमर्शियल बाग़वानी?



कमर्शियल बाग़वानी को कृषि बिज़नेस भी कहा जाता है। यह एक तरह से खेती का तरीक़ा है जिसमें आधुनिक तकनीकों, मशीनरी, सिंचाई विधियों और खाद का उपयोग करके बड़े पैमाने पर फसलें उगाई जाती हैं।
इसके तहत में मुख्य रूप से उन फसलों का उत्पादन किया जाता है जिनकी मांग अधिक होती है, यानी ऐसी फसलें जिन्हें दूसरे देशों में निर्यात करने की आवश्यकता होती है या जिनका उद्योगों में कच्चे माल के रूप में उपयोग होता है।
इसके लिए ये भी कह सकते हैं एक ऐसी खेती या बाग़वानी जिसमें कमाई के अवसर ज्यादा हों।



ये भी पढ़ें -देश में पशु चारे की 23 से 32 फीसदी तक की कमी, केंद्र सरकार ने कहा- राज्‍यों के साथ म‍िलकर दूर करेंगे कमी

इन क्षेत्रों में मिलेगी 50% सब्सिडी

1.संरक्षित क्षेत्र में खेती पर लगभग 50 प्रतिशत सब्सिडी पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस या शेडनेट में शिमलामिर्च, टमाटर, खीरा या कुछ खास किस्म के फूलों की खेती आदि पर दी जा रही है।
2.ओपन फिल्ड में खेती पर करीब 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। इसमें अमरूद, आम आंवला के ओपन फिल्ड शामिल है।
3.कोल्ड स्टोरेज पर भी 35 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है, जिसमें कोल्ड स्टोरेज एवं पोस्ट हार्वेस्ट कंपोर्नेंट्स जैसे की पैक हाउस, पेनिंग राइपनिंग चैम्बर्स, रेफ्रिजरेटेड व्हीकल आदि शामिल है।
4.इसके अलावा मशरूम की खेती पर भी लगभग 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।


ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी बागवानी फसलों की खेती करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो आप भी इसका लाभ उठासकते हैं।
इसके लिए आपको राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की  https://www.nhb.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
इसके बाद commercial बागवानी सब्सिडी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आवेदन के दौरान पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से दर्ज करें।
दी हुई सभी जानकारी सही पाने के बाद किसान को सरकार की तरफ से सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *