मणिपुर बीते एक साल से खबरों में है. कारण सिर्फ एक है, वहाँ हो रही हिंसा की वजह से.और इस हिंसा का असर वहाँ का हर वर्ग झेल रहा है. मणिपुर की राज्य सरकार ने वहाँ के हिंसा प्रभावित किसानों के लिए फैसला लिया है. फैसले के तहत हिंसा से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. मणिपुर की राज्य कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है.
मणिपुर में किसानों को मुआवजा देने का यह दूसरा चरण होगा जिसके तहत वहाँ की राज्य सरकार ने 13 करोड़ रूपए जारी किये हैं. मुआवजे के इस पैकेज से प्रदेश भर के 2071 किसान लाभान्वित होंगे जो राज्य में फैली हिंसा के किसी ना किसी तौर पर शिकार हुए थे. प्रदेश के सूचना मंत्री डॉक्टर सपम रंजन सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
इससे पहले मार्च में मणिपुर की राज्य सरकार ने तकरीबन 19 करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया था जिसके तहत 3483 किसानों को मुआवजा दिया गया था. दरअसल राज्य में हिंसा फैलने के बाद किसानों को अपनी हजारों एकड़ की फसल लावारिस छोड़नी पड़ी क्योंकि हिंसा की वजह से उनकी जान को खतरा था. कई किसान ऐसे भी थे जिन्हें अपने गाँव और घर दोनों खाली करने पड़े थे.
मणिपुर सरकार एक लंबे समय से हिंसा को रोकने के लिए किये गए प्रयासों में कमतरी के आरोपों का शिकार थी. मणिपुर के कई संगठन हिंसाप्रभावित लोगों की पर्याप्त मदद करने की भी मांग कर रहे थे. ऐसे में मणिपुर की कैबिनेट मीटिंग मे लिया गया ये फैसला किसानों के लिए राहत की बात होगी.