मॉनसून शुरू होने के बाद भी दिल्ली में बारिश(Rain) कम देखने को मिली है लेकिन ऐसा लग रहा सावन में दिल्लीवासी को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। क्योंकि आज सुबह में दिल्ली एनसीआर में अच्छी बारिश हुई।मौसम विभाग ने भी आज दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं IMD ने दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
ये भी पढ़ें -कृषि क्षेत्र की वो 5 योजनाएं जहां सबसे ज़्यादा खर्च करने वाली है सरकार
आज मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, और गुजरात के कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश का के लिए रेट अलर्ट (Red Alert) जारी किया है।
वहीं मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, कोस्टल कर्नाटक, साउथ इंटीरियर कर्नाटक और केरल में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
नॉर्थ ईस्ट की बात करें तो IMD ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोराम और त्रिपुरा में भी बारिश का अनुमान जताया है।
ये देखें –